नई दिल्ली: अभिनेता टाइगर श्रॉफ का कहना है कि वह सुपरहीरो बनने की कोशिश कर रहे हैं, खासकर बच्चों के लिए ऐसा बनना चाहते हैं। अभिनेता पीएंडजी कंपनी की पहल शिक्षा का हिस्सा बने, जिसका उद्देश्य मुंबई में वंचित वर्ग के बच्चों के जीवनस्तर को सुधारना है। बड़ी संख्या में बच्चों को प्रशंसक के रूप में पाकर वह खुद को खुशकिस्मत मानते हैं।
आगे...
टाइगर ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, "मैं वास्तविक जीवन में सुपरहीरो नहीं हूं। मैं सुपरहीरो बनने की कोशिश कर रहा हूं.. खासकर बच्चों के लिए। बड़ी संख्या में प्रशंसक के रूप में बच्चों को पाकर खुद को खुशकिस्मत मानता हूं।"एक अच्छे काम से जुड़कर टाइगर खुश हैं।
आगे...
इस पहल के बारे में फिल्म 'बागी' के कलाकार ने कहा कि यह मजेदार था। उन्होंेने बच्चों के साथ डांस किया और बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया। फिलहाल टाइगर की झोली में कई बड़ी फिल्में जैसे हॉलीवुड एक्शन फिल्म की रीमेक 'रैम्बो', 'मुन्ना माइकल' और 'बागी-2' हैं।
आईएएनएस