टॉपलेस फोटो पर राइमा को नहीं आती शर्म, घर की ही छत पर कराया टॉपलेस फोटोशूट
बॉलीवुड( Bollywood)और बंगाली सिनेमा की हॉट एक्ट्रेस राइमा सेन (Raima Sen) इन दिनों चर्चा में हैं। राइमा सेन की फिल्मी करियर फिल्म "गॉडमदर" से शुरू हुआ।;
राइमा सेन (फोटोः सोशल मीडिया)
बॉलीवुड( Bollywood)और बंगाली सिनेमा की हॉट एक्ट्रेस राइमा सेन (Raima Sen) इन दिनों चर्चा में हैं। राइमा सेन की फिल्मी करियर फिल्म "गॉडमदर" से शुरू हुआ। इसके बाद राइमा ने रवीना टंडन के साथ "दामन" फिल्म में नजर आई। जिसमें राइमा रवीना की बेटी का रोल प्ले किया। बता दें कि कुछ दिन पहले राइमा ने इंटरनेट पर अपना न्यूडअप फोटो शेयर किया है। जिसके बाद से वे सुर्खियों का विषय बन गई है।
गौरतलब है कि एक्ट्रेस राइमा सेन आजकल चर्च में हैं। राइमा अपने सोशल अकाउंट पर टॉपलेस फोटोज शेयर किया है। जिसके बाद से इंटरनेट का तापमान बढ़ गया है। इनका यह हॉट फोटोज खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस फोटो में राइमा खुले हुए बालों में ब्लू जीन्स के साथ खुद को टॉप से ढकी हुई हैं। जिसके बाद लोगों का कमेंट आना शुरू हो गया है। जिसके बाद से राइमा अपने इस फोटोशूट पर खुलकर बात की हैं।
राइमा सेन (फोटोः सौजन्य से सोशल मीडिया)
बता दें कि इस फोटोशूट पर राइमा ने एक मीडियो को बताया कि जब उनका यह फोटोशूट हो रहा था तो वह खुद को सहज महसूस कर रही थी। राइमा आगे कहती है कि उन्हें यह करना अच्छ लग रहा था। शूट के समय उन्हे कुछ भी ऐसा नहीं लगा जिससे वह खूद को असहज महसूस करें। यह दूसरी बात है कि यह फोटोज कुछ ज्यादा ग्लैमरस नहीं है लेकिन वह बिल्कुल भी शर्मिली नहीं हैं।
राइमा सेन (फोटोः सोशल मीडिया)
लोगों का रिएक्शन
जैसे ही यह न्यूडअप फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इनके फैन्स का कमेंट आना शुरू हो गया। इनके फैन्स उन्हें बंगाली की ब्यूटी का नाम दिया है। एक फैन ने इनके फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि आप बहुत खूबसूरत लग रही है। वहीं एक ने लिखा कि आपकी आंखे बहुत प्यारी है।
बताते चलें कि राइमा बंगाली की मशहूर अभिनेत्री मुनमुन सेन की बेटी हैं। राइमा ने बॉलीवुड में फिल्म 'चोकर बाली' और 'परिणीता' से सुर्खियों में आई थी लोगों ने इनके अभिनय को खूब सराहा। फिलहाल राइमा वेब सीरीज 'द लास्ट आवर' में नजर आई है।
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।