Tribute to Singer KK: प्रधानमंत्री से लेकर तेंदुलकर तक सभी ने किया ट्वीट, दी श्रद्धांजलि

Tribute to Singer KK: सिंगर केके की मौत के बाद बॉलीवुड से लेकर कर हर कोई सदमे में हैं ऐसे में कई बड़े जाने माने लोगों ने सिंगर को श्रद्धांजलि दी है। और उनके निधन पर दुःख जताया है।;

Update:2022-06-01 11:57 IST

Tribute to Singer KK |(Image Credit-Social Media)

Tribute to Singer KK: सिंगर केके की मौत के बाद बॉलीवुड से लेकर कर हर कोई सदमे में हैं ऐसे में कई बड़े जाने माने लोगों ने सिंगर को श्रद्धांजलि दी है। और उनके निधन पर दुःख जताया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगर केके के जाने पर दुःख उन्हें श्रद्धांजलि दी है। 



विराट कोहली (Virat Kohli) ने दी श्रद्धांजलि

क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दी सिंगर केके को श्रद्धांजलि  

 Lost a magnificent singer of our times and so suddenly. Condolences to his family and close ones. #KK🙏



अक्षय कुमार(Akshay Kumar) ने जताया दुख

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी केके के यूँ अचानक निधन पर दुख जताया है।


 वीरेंदर सेहवाग (Virendra Sehwag) ने दी श्रद्धांजलि

क्रिकेट के दिग्गज प्लेयर रहे वीरेंदर सेहवाग ने भी केके के इस तरह जाने पर दुःख जताया है।



श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal)

सिंगर श्रेया घोषाल ने ट्वीट कर केके के निधन पर दुःख जताया।



विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri)

फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने भी ट्वीट कर केके की मौत पर शोक व्यक्त किया। 



सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar)

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी सिंगर केके की असमय मौत पर दुःख जताया। 



बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का जाना न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि उनके जाने से हर कोई शोक में है। 

Tags:    

Similar News