Tripti Dimri Film: तृप्ति डिमरी करेंगी बायोपिक, निभाएंगी इस मशहूर एक्ट्रेस का किरदार

Tripti Dimri Film: तृप्ति डिमरी अब एक बायोपिक में नजर आएंगी, जिससे जुड़ी जानकारी मिल चुकी है, चलिए बताते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-02 12:18 IST

Tripti Dimri Film

Tripti Dimri Upcoming Film: बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी की चर्चाऐं लगातार हो रहीं हैं, जी हां! एनिमल फिल्म के बाद उनकी किस्मत इस तरह से चमकी है कि उनकी झोली में एक के बाद एक बड़ी फिल्में गिर रही हैं, इस समय तृप्ति डिमरी की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं, जिसके जरिए वे थिएटरों में धमाका करने वालीं हैं, वहीं अब उनके एक नए प्रोजेक्ट का भी खुलासा हो चुका है, जी हां! सुनने में आया है कि तृप्ति डिमरी अब एक बायोपिक में नजर आएंगी, जिससे जुड़ी जानकारी मिल चुकी है, चलिए बताते हैं।

तृप्ति डिमरी निभाएंगी परवीन बाबी का किरदार (Tripti Dimri As Parveen Babi)

अभिनेत्री तृप्ति डिमरी अब बहुत ही जल्द अभिनेत्री परवीन बाबी के जीवन पर आधारित बायोपिक सीरीज में नजर आने वाली हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तृप्ति डिमरी ने इस प्रोजेक्ट के लिए अपनी तारीखें तय कर ली हैं, बहुत ही जल्द वे शूटिंग भी शुरू कर देंगी। बताते चलें कि परवीन बाबी 70 और 80 के दशक की सबसे मशहूर और खूबसूरत अदाकारा मानी जाती थीं, उस समय हर कोई परवीन बाबी की खूबसूरती का दीवाना बना बैठा था, लेकिन उनकी निजी जिंदगी कुछ खास नहीं रहीं। तृप्ति डिमरी अब परवीन बाबी के किरदार को स्क्रीन पर लेकर आएंगी।

परवीन बाबी की बायोपिक के लिए सिर्फ तृप्ति डिमरी का नाम ही कन्फर्म हुआ है, बाकी और अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं सीरीज को निर्देशित कौन करेगा, इसका खुलासा हो चुका है, शोनाली बोस सीरीज को डायरेक्ट करेंगी। खबर है कि बहुत ही जल्द मेकर्स बायोपिक का ऑफिशियल ऐलान करते हुए, बाकी सभी चीजों से पर्दा उठाएंगे। हालांकि इतना जरूर पता चल गया है कि सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी।

तृप्ति डिमरी अपकमिंग फिल्में (Tripti Dimri Upcoming Films)

तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे आखिरी बार भूल भुलैया 3 में नजर आईं थीं। तृप्ति डिमरी विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म का भी हिस्सा हैं, जिसमें वह शाहिद कपूर संग नजर आएंगी। इसके अलावा वे धड़क 2 का भी हिस्सा हैं। वहीं खबर है कि तृप्ति डिमरी एनिमल पार्क में भी दिखाई दे सकती हैं।

Tags:    

Similar News