मुंबई: फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने गायक सोनू निगम और फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा का नाम लिए बिना उन्हें खुद को अहम मानने वाला बताया है। दरअसल, ये पूरा मामला फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में महान गायक मोहम्मद रफी पर एक विवादित डायलॉग से पैदा हुआ है।
शाहिद रफ़ी के समर्थन में आए थे सोनू-विधु
फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में एक डायलॉग में अनुष्का शर्मा कहती हैं कि 'मोहम्मद रफी? वो गाते कम रोते ज्यादा थे ना?' इस डायलॉग पर पहले मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद रफी ने आपत्ति जताई थी। बाद में सिंगर सोनू निगम और फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा ने भी शाहिद रफी का समर्थन किया था।
करण ने किया ट्विट
इस पूरे घटनाक्रम पर करण जौहर ने एक ट्वीट किया। ट्विट में करण ने कहा, 'फिल्मकार इवेंट्स में गैर-जिम्मेदार बयान दे रहे हैं। गायक खुद को अहम दिखाने का दिखावा कर रहे हैं। असुरक्षा को छुपाने के लिए प्रेस रिलीज भेजी जा रही हैं। उफ्फ...'
आगे की स्लाइड में पढ़ें ट्विट में क्या लिखा करण जौहर ने ...
सोनू का पलटवार
करण जौहर के इस ट्वीट का सोनू निगम ने तत्काल जवाब दिया, 'तो ये सब तुम्हारे परिवार से प्यार और दूसरों के असम्मान से जुड़ा है!!! और ये खुद को अहम बताने का दिखावा नहीं है। उफ्फ...'
शाहिद रफ़ी ने दी थी तीखी प्रतिक्रिया
ज्ञात हो कि फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के डायलॉग को लेकर शाहिद रफी ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था, 'अगर आप अपने माता-पिता को लेकर भी मजाक सुन सकते हैं तो हम गलत हैं। अगर आप का भी खून खौलता है कि मेरे माता-पिता के बारे में ऐसी बात कोई कैसे कह सकता है, तो हम सही हैं।'