लखनऊ: सेंसर बोर्ड से बैन किए जाने और बांबे हाइकोर्ट से लंबी लड़ाई जीतने के बाद उड़ता पंजाब आखिरकार शुक्रवार को सिनेमाघरों तक पहुंच ही गई।
सेंसर बोर्ड फिल्म में 89 कट लगाए थे और इसके कंटेट को देख पहले इसे पास करने से इंकार कर दिया था। निर्माता निर्देशक ने इसके खिलाफ बांबे हाईकोर्ट में अपील की । हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड के सभी कट अमान्य कर दिए और मात्र एक कट के साथ ने इसे शुक्रवार 17 जून को रिलीज करने का आदेश दिया ।
फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए गुरुवार को भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था ।