Uorfi Javed Video: कपड़ों की जगह उर्फी ने बदन पर लपेटा सांप, पूछा- नागिन का ऑडिशन चल रहा क्या

Uorfi Javed Video: उर्फी ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टा अकाउंट पर एक नया विडियो शेयर किया है, जिसमें उनका आउटफिट देख आप थोड़े कन्फ्यूज हो जाएंगे, कि उन्होंने आखिर पहना क्या है। इस वीडियो के साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा है वो और भी मजेदार है।;

Report :  Shivani Tiwari
facebook icontwitter icon
Update:2023-03-04 16:46 IST
Uorfi Javed Flaunts Her Naagin look

Uorfi Javed Flaunts Her Naagin look(Photo- Social Media)

  • whatsapp icon

Uorfi Javed Latest Photo: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद का एक नया वीडियो सामने आ चुका है, जिसे देख आप अपना माथा ही पकड़ लेंगे। अपने अजब गजब के आउटफिट के चलते एक्ट्रेस ने लोगों ने बीच अपनी एक खास पहचान बना ली है, और अब हर कोई उनके नए वीडियो के इंतजार में रहता है कि आखिरकार वह अब नया क्या एक्सपेरिमेंट करने जा रहीं हैं।

सामने आया नया वीडियो

उर्फी ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टा अकाउंट पर एक नया विडियो शेयर किया है, जिसमें उनका आउटफिट देख आप थोड़े कन्फ्यूज हो जाएंगे, कि उन्होंने आखिर पहना क्या है। इस वीडियो के साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा है वो और भी मजेदार है।

कपड़े नहीं बल्कि सांप से ढका है बदन

उर्फी के इस नए आउटफिट के बारे में आपको बताए तो उन्होंने नीचे ग्रीन कलर का कुछ लॉन्ग स्कर्ट जैसा पहना हुआ है और उसके साथ उन्होंने सांप के आकार की तरह बनी हुई डोरी से अपना बदन ढका हुआ है। इस वीडियो में बह बहुत ही कॉन्फिडेंटली अपना जलवा दिखा रहीं हैं, उनका एटिट्यूड देखने लायक है।

मजेदार है पोस्ट का कैप्शन

इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा, "नागिन का ऑडिशन चल रहा है क्या?" उर्फी के इस पोस्ट पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहें हैं, कोई उन्हें प्यारी नागिन कह रहा है तो कोई हमेशा की तरह उन्हें ट्रोल कर रहा है।

अर्जुन कपूर के साथ उर्फी का वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में उर्फी एक इवेंट में पहुंची थी, जहां कई और सेलेब्स ने भी शिरकत की थी। इस दौरान उर्फी की मुलाकात अभिनेता अर्जुन कपूर से भी हुई थी, जिसका विडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में अर्जुन कपूर संग उर्फी से जमकर पोज दिए थे। 

Tags:    

Similar News