Vanvaas Collection Day 1: नाना पाटेकर की वनवास बॉक्स ऑफिस पर हिट या फ्लॉप जाने कलेक्शन
Vanvaas Box Office Collection Day 1: उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर की फिल्म वनवास जो बाप और बेटों के रिश्ते की अनोखी कहानी बयां करती हैं, जाने कलेक्शन
Vanvaas Collection Day 1: गदर और गदर 2 जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद अनिल शर्मा एक बार और एक फिल्म लेकर आ रहे हैं। जिसका नाम वनवास रखा गया है। अनिल शर्मा ने अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर को साथ में लाकर वनवास मूवी बनाई है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 20 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दर्शकों वर्तमान समय में जो दुनिया में घटनाऐं घट रही हैं उसकी कहानी देखने को मिलने वाली है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिव्यू तो काफी अच्छे मिले हैं। चलिए जानते हैं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।
वनवास मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 (Vanvaas Box Office Collection Day 1)-
उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर की फिल्म वनवास में दिखाया गया है कि कैसे एक माता-पिता अपने बच्चों के लिए किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। लेकिन वहीं बेटे और बहूँ एक माता-पिता के बुढ़ापे में उनका सहारा तक नहीं बन पाते हैं। और उनको दो वक्त का सहीं से खाना तक नहीं दे पाते हैं। उनको अनाथ अश्राम में या फिर कहीं भी रोड पर छोड़कर चले जाते हैं। वो ये तक नहीं सोचते हैं कि ये उनके वहीं माता-पिता हैं जिनसे वो बचपन में एक पल अलग नहीं रह पाते थे। समाज की इस कहानी को अनिल शर्मा ने बड़े पर्दे पर बयां किया है।
लेकिन इतनी अच्छी कहानी होने के बाद भी थिएटर में Vanvaas Movie को ज्यादा दर्शक नहीं मिल पाएं हैं। जिसके पीछे की वजह बनी है पिछले हफ्ते रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 जो आज तक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। और दर्शकों की पहली पंसद बनी हुई है। तो वहीं वनवास मूवी को बॉक्स ऑफिस पर काफी कम दर्शक मिल पाने की वजह से फिल्म ने पहले दिन 1 करोड़ रूपए तक का भी कलेक्शन नहीं किया है। यदि हम Vanvaas Movie के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 60 लाख रूपए (Vanvaas Collection Day 1) तक का ही कलेक्शन किया है। देखने लायक होगा कि दूसरे दिन यानि शनिवार को फिल्म वनवास कितना कलेक्शन (Vanvaas Collection Day 2) करती है।