...जब ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन की बेटी ने लगाया पापा को नेल पेंट

Update:2018-10-01 10:16 IST

लॉस एंजेलिस: ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन ने हाल ही में एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके नाखूनों पर लाल रंग का नेल पेंट नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि बेटी की फरमाइश पर उन्होंने यह पेंट लगवाया है। ड्वेन (46) ने हाल ही में अपने ढाई साल की बेटी जैसमिन लिया के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके नाखूनों पर लाल नेल पेंट दिख रहा है।

यह भी पढ़ें: राज कपूर की पत्नी कृष्णा कपूर नहीं रहीं, 87 साल की उम्र में हुआ निधन

इस इंस्टाग्राम पोस्ट में जॉनसन ने कहा कि वह अपनी बेटी को ना नहीं कह सके। जॉनसन ने कहा, "बेटी ने कहा कि डैडी आपको नेल पेंट लगाने की जरूरत है। आपको सच में नेल पेंट लगाने की जरूरत है।"

Full View

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News