Yami Gautam Ki Shadi: यामी गौतम के पति का नाम क्या है? जानिए इनकी Love Story

Yami Gautam Ki Shadi: क्या आपको यामी गौतम के पति का नाम पता है? आइए जानते है कि यामी गौतम ने किसे अपना दूल्हा चूना है..;

Newstrack :  Network
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-06-05 08:20 IST

यामी गौतम (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

Yami Gautam Ki Shadi:  फेयर एंड लवली गर्ल यामी गौतम (Fair & Lovely Girl Yami Gautam) ने अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। उन्होंने एक फिल्म डायरेक्टर जो एक राइटर भी है उसके साथ गुपचुप शादी कर ली है। शादी के बाद यामी ने अपनी वेडिंग की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। क्या आपको यामी गौतम के पति का नाम पता (Yami Gautam Husband Name) है? आइए जानते है कि यामी गौतम ने किसे अपना दूल्हा चूना है और लव स्टोरी कब और कैसे शुरू हुई...

बीते शुक्रवार को यामी गौतम ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की पहली तस्वीर शेयर की। उन्होंने फिल्म डायरेक्टर और राइटर आदित्य धर (Aditya Dhar) से शादी की है। यामी की शादी को खबर सुनकर फैंस काफी सरप्राइज हुए हैं।

जैसा कि आप इन तस्वीरों में देख सकते है कि यामी ने लाल रंग जोड़ा पहन रखा है। बता दें कि यामी ने लहंगा की जगह हैंड वर्क साड़ी पहना है, वहीं आदित्य धर ने लाइट गोल्डन और व्हाइट रंग की शेरवानी कैरी किया है। इस फोटो में यामी और आदित्य एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं फैंस यामी और आदित्य को शादी की खूब सारी बधाइयां दे रहे हैं।

आपको बता दें कि यामी गौतम और आदित्य धर की पहली मुलाकात फिल्म 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' की शूटिंग के दौरान हुई थी। हालांकि दोनों कभी भी इस मसले पर चर्चा नहीं किया था। 38 वर्षीय आदित्य धर ने इस फिल्म से डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने यामी गौतम को एक रॉ एजेंट के किरदार के रूप में कास्ट किया था।

बता दें कि आदित्य धर फिल्म 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' से पहले तेज, काबुल एक्सप्रेस, हाल-ए-दिल जैसी फिल्मों में स्क्रीनप्ले, डायलॉग और लिरिक्स राइटर के रूप में काम किया है। इसके अलावा, वे एक संगीतकार भी है। यही वजह है कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 'मल्टी मीडिया मैन' के रूप में जाना जाता है।

बतातें चलें कि फिल्म 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए बेस्ट डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड (National Award for Best Director) मिल चुका है। इस फिल्म के बाद आदित्य एक बार फिर विक्की कौशल के साथ फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' बनाने के तैयारी कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News