Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: चारु करेगी पिता संजय की गंदी नियत का खुलासा, शो में आएगा महा ट्विस्ट
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहें हैं, ऐसा भयानक ट्विस्ट ला रहें हैं, जिसे देखने में दर्शको को खूब मजा आ रहा है|;
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: स्टार प्लस पर सालों से चले आ रहे शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहें हैं, ऐसा भयानक ट्विस्ट ला रहें हैं, जिसे देखने में दर्शको को खूब मजा आ रहा है, वहीं अब फिर आने वाले समय में ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में दर्शकों को एक धमाका देखने को मिलेगा, जी हां! चलिए बताते हैं कि अब शो में मेकर्स क्या नया तूफान लाने वाले हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है अपकमिंग ट्विस्ट (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist)
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में इन दिनों अरमान-अभीरा, शिवानी और पोद्दार परिवार वाला ड्रामा चल रहा है। शिवानी अरमान की असली मां है, ये सच बाहर आने के बाद विद्या और दादी सा परेशान हैं, क्योंकि वे नहीं चाहतीं कि शिवानी पोद्दार हाउस में रहे, इस वजह से अब अरमान और अभीरा अपनी मां शिवानी के साथ पोद्दार हाउस छोड़कर जा चुके हैं, इसके साथ ही दादी सा ने अरमान से उसका सब कुछ जैसे ही ATM कार्ड और अकाउंट भी ब्लॉक करा दिया है।
अरमान और अभीरा अपने लिए नया घर ढूंढने हैं और पैसे कमाने के लिए अरमान बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर देता है। वहीं दादी सा अरमान की ये मुश्किलें देख काफी खुश हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि अरमान इन सब परेशानियों से तंग आकर पोद्दार हाउस लौट आएगा, दादी सा उसे ऑफर भी देती हैं कि वह शिवानी को छोड़कर पोद्दार हाउस आ सकता है, लेकिन अरमान ये ऑफर ठुकरा देगा।
वहीं अब आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि चारु भी घर वापस आ जाती है, इतने दिन घर से बाहर होने के बाद चारु घर वापस आती है, चारु को देख सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं, वहीं घरवाले उसे जोरदार थप्पड़ भी जड़ते हैं, और उससे वजह पूछते हैं कि वो शादी वाले दिन क्यों घर से भागी थी, जब अभीर से प्यार था तो वह क्यों भाग गई, चारु घरवालों को सच नहीं बताती है, वो बस इतना कहती है कि उसे ये शादी नहीं करनी थी, लेकिन अब सच बाहर आ गया है कि चारु किस वजह से शादी छोड़ भागी थी।
दरअसल चारु के पिता संजय ने चारु को धमकी दी थी कि अगर वो अभीर संग शादी करेगी तो वो उसकी मां से तलाक ले लेंगे, अपने पिता की धमकी से चारु डर जाती है, वह अपना परिवार तोड़ना नहीं चाहती थी, इस वजह से उसने अपने प्यार की कुर्बानी देकर इतना बड़ा कदम उठाया था।