मोबाइल रिचार्ज प्लान हुआ सस्ता, जियो, एयरटेल, वोडा-आइडिया में सबसे बेहतर ये

यहां आपको बता दें कि एयरटेल के 598 रुपए वाले इस प्लान के अंदर आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें रोजाना 1.5 GB डेटा मिलता है और इसके साथ -साथ 6 GB का फ्री डेटा वाउचर भी दिया जा रहा है।

Update:2020-09-17 15:42 IST
अब आते हैं वोडाफोन-आइडिया के 599 रुपए वाले प्लान पर। इस प्लान के तहत आपको 84 दिन की वैलिडिटी और रोजाना 1.5GB तक का डेटा दिया जा रहा है।

नई दिल्ली: पूरा देश इस समय कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है। सरकार की तरफ से लोगों से कहा गया है कि यदि बहुत ही ज्यादा जरूरी हो तभी अपने घरों से बाहर निकलें।

कोरोना से बच्चों को बचाने के लिए स्कूलों की तरफ से ऑनलाइन क्लासेज चलायें जा रहे हैं। दूसरी तरफ कुछ कम्पनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन दे रखा है। इन दोनों वजहों से आजकल इंटरनेट डेटा की मांग काफी बढ़ गई है।

लोगों की परेशानियों को देखते हुए देश की तीन बड़ी दूरसंचार कंपनियां रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने कई शानदार डेटा प्लान लॉन्च किये हैं।

जो दूसरी किसी भी कम्पनियों के प्लान से काफी सस्ता और बेहतर है। तो आइये हम आपको बताते हैं कि इन तीनों में किस कम्पनी का प्लान लेना आपके लिए सबसे ज्यादा अच्छा रहेगा और क्यूं?

इन देशों में दम तोड़ रहा कोरोना, लोगों के शरीर में है ऐसी मजबूती

जियो, एयरटेल, वोडा फोन और आइडिया कम्पनी का लोगो(फोटो-सोशल मीडिया)

एयरटेल का 598 रुपए वाला प्लान कैसा है?

यहां आपको बता दें कि एयरटेल के 598 रुपए वाले इस प्लान के अंदर आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें रोजाना 1.5 GB डेटा मिलता है और इसके साथ -साथ 6 GB का फ्री डेटा वाउचर भी दिया जा रहा है।

इस प्लान के तहत आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड काल करने की सुविधा भी मिल रही है। यही नहीं आपको रोज 100 SMS बिल्कुल फ्री मिल रहे हैं।

इसके अलावा साथ में आपको एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी कम्पनी आपको मुफ्ते में दे रही है।

इन देशों में दम तोड़ रहा कोरोना, लोगों के शरीर में है ऐसी मजबूती

वोडाफोन-आइडिया (VI) का 599 रुपए वाला प्लान

अब आते हैं वोडाफोन-आइडिया के 599 रुपए वाले प्लान पर। इस प्लान के तहत आपको 84 दिन की वैलिडिटी और रोजाना 1.5GB तक का डेटा दिया जा रहा है। साथ ही 28 दिन के लिए 5GB एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जा रहा है।

वोडाफोन टू वोडाफोन के साथ-साथ दूसरे नेटवर्कों पर भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की फैसिलिटी दी जा रही है। इसके अलावा रोजाना 100 SMS भी बिल्कुल फ्री में दिया जा रहा है।

जियो ने लॉन्च किए नए क्रिकेट प्लान्स (फाइल फोटो)

रिलायंस जियो (Reliance Jio) का 598 रुपए वाला प्लान

अब आते हैं रिलायंस जियो के प्लान पर। आपको बता दें कि आईपीएल के दीवानों के लिए जियो की तरफ से नया क्रिकेट प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत मात्र 598 रुपए रखी गई है।

प्लान में 56 दिन की वैधता और प्रतिदिन 2 GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2000 नॉन-जियो मिनट्स भी दिए जा रहे हैं।

साथ ही 100 SMS और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। इस प्लान में 1 साल के लिए डिजनी + हॉट स्टार वीआईपी का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।

रिपोर्ट में खुलासा, कोरोना से ऐसे लोगों को मौत का खतरा ज्यादा

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Newstrack App

Tags:    

Similar News