नया साल-तगड़ा झटका: दुखी हुए यूजर्स, अब जेब पर आएगा दोगुना खर्च
टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। Bharti Airtel ने अपना मिनिमम रिचार्ज प्लान महंगा कर दिया है। इसकी जानकारी Bharti Airtel ने रविवार को एक पब्लिक नोट के जरिए दी है।
टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। Bharti Airtel ने अपना मिनिमम रिचार्ज प्लान महंगा कर दिया है। इसकी जानकारी Bharti Airtel ने रविवार को एक पब्लिक नोट के जरिए दी है।
29 दिसंबर से लागू हुआ प्लान
Bharti Airtel की ओर से जारी किए गए इस पब्लिक नोट में कहा गया है कि, नए Minimum recharge प्लान का दाम 23 रुपये से बढ़ाकर 45 रुपये कर दिया गया है। यानि प्लान के दाम में में 95 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यह प्लान रविवार 29 दिसंबर से लागू कर दिया गया है।
पब्लिक नोट में आगे कहा गया है कि, अगर Subscribers 45 रुपये वाले प्लान या इससे ज्यादा वाले प्रीपेड रिचार्ज भी नहीं करवाते हैं तो Airtel के पास Subscribers को Plan Benefits न देने और अन्य Services कम करने का अधिकार होगा।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss में घमासान: सिद्धार्थ और रश्मि में हुआ बड़ा बवाल, जाने क्या हुआ…
इसके साथ ही ग्राहकों को लिमिटेड सेवाओं के साथ 15 दिन का ग्रेस पीरियड दिया जाएगा। वहीं जब ये ग्रेस पीरियड खत्म हो जाएगा तो कंपनी की ओर से सभी सर्विसेज को सस्पेंड कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि Airtel और Vodafone-idea ने पिछले महीने ही अपने टैरिफ प्लान को 40 प्रतिशत तक महंगा कर दिया है। Bharti Airtel के इस कदम से ऐसा माना जा रहा है कि मिनिमम रिचार्ज महंगा होने से ऐसे Users पर असर पड़ेगा, जो Users केवल कंपनी की सर्विसेज के साथ ही जुड़ा रहना चाहते हैं और Long term रिचार्ज नहीं करवाते थे।
बता दें कि भारत में इन दिनों Telecom sector कर्ज के बोझ से दबा हुआ है। वहीं हाल ही में Bharti Airtel के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा था कि, निचले स्तर पर पहुंच चुके शुल्क और ऊंची खपत का गठजोड़ Telecom industry को प्रभावित कर रहा है।
यह भी पढ़ें: सर्दी से बचना है तो करें ये उपाय, नहीं होंगी बीमारियां