8 फरवरी को होगा Xiaomi का बड़ा धमाका, MIUI 12.5 की होगी लॉन्चिंग

अब तक ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) बिटा के तौर पर चीन में चुनिंदा यूजर्स को ही उपलब्ध कराया गया था। इस नए अपडेट में कई नए फीचर्स और कुछ सिक्योरिटी और परफॉर्मेंस अपग्रेड्स मिलेंगे शाओमी ने दावा किया है कि (MIUI) 12.5 पुराने (MIUI )वर्जन की तुलना में काफी एडवांस है।

Update:2021-01-29 16:55 IST
जिओमी के नए ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI

नई दिल्ली शओमी (MIUI )12.5 को चीन में लॉन्च करने के बाद अब शाओमी इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम के ग्लोबल रोलआउट के लिए तैयार है। कंपनी (MIUI 12.5) की ग्लोबल लॉन्चिंग 8 फरवरी को करेगी। ये जानकारी शाओमी के ग्लोबल (MIUI ROM) ऑफिशियल अकाउंट ने फेसबुक के जरिए दी है ।

यूजर्स को ही उपलब्ध

अब तक ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) बिटा के तौर पर चीन में चुनिंदा यूजर्स को ही उपलब्ध कराया गया था। इस नए अपडेट में कई नए फीचर्स और कुछ सिक्योरिटी और परफॉर्मेंस अपग्रेड्स मिलेंगे शाओमी ने दावा किया है कि (MIUI) 12.5 पुराने (MIUI )वर्जन की तुलना में काफी एडवांस है।

 

यह पढ़ें....दिल्ली हिंसा: गाजीपुर बॉर्डर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम

 

ऑपरेटिंग सिस्टम सेम टास्क

शाओमी ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक,(MIUI) 12.5 पुराने (MIUI )वर्जन ( MIUI) 12.5 पुराने (MIUI) वर्जन्स की तुलना में काफी लाइट, फास्ट और ज्यादा एफिशिएंट होगा कंपनी के दावे के मुताबिक, ये नया ऑपरेटिंग सिस्टम सेम टास्क को करने के लिए 20 प्रतिशत तक कम प्रोसेसिंग पावर इस्तेमाल करेगा। साथ ही 35 प्रतिशत तक कम बैकग्राउंड मेमोरी कंज्यूम करेगा।

 

यह पढ़ें....हापुड़: तिरंगे का अपमान करने वालों का फूंका पुतला, किसानों के साथ सैनिक संस्था

 

कंपनी ने ये भी कहा है कि एमआईयूआई (MIUI) में ज्यादा पावरफुल रेंडरिंग इंजन मिलेगा और UI एनिमेशन में भी इंप्रूवमेंट देखने को मिलेंगे। एमआईयूआई (MIUI)12.5 में पहले से बे में पहले से बेहतर सिक्योरिटी फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें क्लिपबोर्ड प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

नए एमआईयूआई( MIUI) 12.5 में नए वॉलपेपर्स भी मिलेंगे। इसमें से एक माउंट से लिया गया स्नो माउंटेन वाला भी होगा। ऐसे ही कुछ और नए वॉलपेपर्स इस नए एमआईयूआई (MIUI ) में देखने को मिलेंगे।

Tags:    

Similar News