गूगल देगा पैसा: बस आपको करना होगा ये काम, तो हो जाइए तैयार

गूगल अस्टिेंट पर खास फॉर्मेट में चलने लायक ऑडियो न्यूज बनने के लिए गूगल इन कंपनियों को पैसा देता है। फेसबुक और एप्पल ने भी कंटेंट के लिए पब्लिशर्स को पैसा देने का प्रयोग किया था लेकिन इससे मीडिया उद्योग को खास मदद नहीं मिली।

Update:2020-02-15 15:50 IST

लखनऊ: गुणवत्तायुक्त पत्रकारिता को बढ़ावा देने और पाठकों को बढिय़ा कंटेट देने के लिए गूगल एक नई योजना पर काम कर रहा है जिसके तहत समाचार प्रदान करने वाला एक प्रोडक्ट पेश किया जाएगा।

इस प्रोडक्ट में जो भी खबरें दी जाएंगी उनके लेखक को गूगल पेमेंट करेगा। अभी इस बारे में गूगल अमेरिका के बाहर के पब्लिशर्स से बात कर रहा है। वैसे, ये पहली बार नहीं होगा जब गूगल पब्लिशर्स को पैसा देने जा रहा है।

पिछले साल गूगल ने एïबीसी, एसोसिएटेड प्रेस, सीएनएन, फॉक्स न्यूज रेडियो, रायटर्स और तमाम लोकल रेडियो स्टेशनों से ऑडियो न्यूज को खरीदना शुरू किया था।

गूगल अस्टिेंट पर खास फॉर्मेट में चलने लायक ऑडियो न्यूज बनने के लिए गूगल इन कंपनियों को पैसा देता है। फेसबुक और एप्पल ने भी कंटेंट के लिए पब्लिशर्स को पैसा देने का प्रयोग किया था लेकिन इससे मीडिया उद्योग को खास मदद नहीं मिली।

समाचारों के जरिए गूगल और फेसबुक को विज्ञापनों के जरिए अच्छी खासी कमाई होती है लेकिन पब्लिशर्स ठन ठन गोपाल ही रह जाते हैं। अब उम्मीद की जा रही है कि गूगल के नए प्रोजेक्ट से कुछ स्थिति बदलेगी।

Tags:    

Similar News