अब अंग्रेजी में स्पेलिंग मिस्टेक का नहीं कोई डर, इस ऐप से तुरंत दूर होगी गलतियां
कई यूजर्स अंग्रेजी न आने के चलते इंग्लिश में चैट नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। गूगल आपके लिए एक ऐसा एप लेकर आया है जो आपकी इंग्लिश को इम्प्रूव करने में मदद करेगा।;
लखनऊ: स्मार्टफोन यूजर्स को चैटिंग करना काफी पसंद है चाहे वो इंग्लिश में हो या हिंदी में। वैसे आजकल स्मार्टफोन पर हिंदी में चैट करने का चलन काफी प्रचलित हो रहा है। फेसबुक पर भी लोग हिंदी में ज्यादा लिखने लगे हैं। हिंदी में चैटिंग करने के लिए कुछ यूजर्स को काफी परेशानी आ रही है। इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि यूजर्स के फोन में हिंदी टाइपिंग का विकल्प न हो।
वहीं, कई यूजर्स अंग्रेजी न आने के चलते इंग्लिश में चैट नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। गूगल आपके लिए एक ऐसा एप लेकर आया है जो आपकी इंग्लिश को इम्प्रूव करने में मदद करेगा।
ये भी पढ़ें...एपल की नई सेवा “समाचार का नेटफिलक्स”,जानिए क्या है यें?
ग्रामर्ली (Grammarly) की-बोर्ड नाम के इस ऐप को आपको प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके बाद जब भी अंग्रेजी का कोई शब्द गलत लिखेंगे तो यह आपको करेक्ट करने में मदद करेगा। यह कीबोर्ड सभी ऐप्स के साथ काम करता है और आप आसानी से इसे सेट कर सकते हैं।
दरअसल ग्रामर्ली एक वेबसाइट है जिसका गूगल एक्सटेंशन भी मौजूद है। इसे आप अपने ब्राउजर पर अटैच कर सकते हैं और यह आपके द्वारा लिखे जा रहे टेक्स्ट में होने वाली गलतियों को हाईलाइट करेगा और उसके लिए सही शब्द भी बताएगा।
क्या है ग्रामर्ली
ग्रामर्ली बेहद कमाल की सर्विस है। इसके जरिए इंग्लिश की गलतियों को सुधारा जा सकता है। अगर आप मेल लिख रहे हैं, ट्विटर, फेसबुक और सोशल मीडिया पर कोई स्टेटस डाल रहे हैं, तो ये आपके लिए यूजफुल है।
ग्रामर्ली के जरिए आप स्पैलिंग करैक्ट कर सकते हैं। जैसे ही आप इस सर्विस को रजिस्टर करेंगे, ये आपके क्रोम एक्सटेंशन में सेव हो जाएगी। इसके बाद, सेटिंग्स में जाकर आप इसे यूज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें...खबरों की पुष्टि के लिए वाटसएप लाया ये नया फ़ीचर