iPhone 12 Price: लॉन्च से पहले ही कीमत लीक, जानें आपके बजट में कौन सा मॉडल

नए iPhone 12 में स्पेसिफिकेशन और कीमतों को लेकर सस्पेंक बना हुआ है। अब ऐसी ही एक रिपोर्ट में इसकी कीमतों को लेकर जानकारी लीक हुई है। जिसमें दावा किया गया है कि आईफोन 12 के पांच मॉडल लॉन्च होंगे।;

Update:2020-10-04 20:04 IST
इवेंट से पहले लीक हुईं iPhone 12 की कीमतें, यहां जानें प्राइज

पिछले कई दिनों से ग्राहक एपल के iPhone 12 के लांच का इंतज़ार कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि 12 अक्टूबर को एक इवेंट में लॉन्च किया जाने वाला है। इस नए iPhone 12 में स्पेसिफिकेशन और कीमतों को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। अब ऐसी ही एक रिपोर्ट में इसकी कीमतों को लेकर जानकारी लीक हुई है। लीकर की रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि आईफोन 12 के पांच मॉडल लॉन्च होंगे।

बता दें, कि इस लीक हुई जानकारी के मुताबिक...

-64 जीबी स्टोरेज वाले 5.4 इंच के आईफोन 12 की कीमत 47,573 होगी।

-128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 51,238 रुपये हो सकती है।

-256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 59,000 रुपये होने का अनुमान है।

-6.1-इंच मॉडल के 64जीबी वेरिएंट की कीमत 54,903 रुपये हो सकती है।

-जबकि 128 जीबी स्टोरेज के वेरिएंट की कीमत 58,568 रुपये।

-256जीबी स्टोरेज के वेरिएंट की कीमत 65,989 रुपये होगी।

यह पढ़ें….मोदी बात मोदी-नवाज की गुप्त मीटिंग! पाकिस्तान के इमरान का गंदा खेल, जरा आप भी देखें

iPhone 12 प्रो की कीमतों की भी जानकारी लीक हुई है। जिसके मुताबिक आईफोन 12 प्रो...

-6.1 इंच वाले 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 73,231 रुपये।

-256जीबी वैरिएंट की कीमत 80,561 रुपये।

- 512जीबी वेरिएंट की कीमत 95,222 रुपये होगी।

वही दूसरी तरफ iphone के टॉप मॉडल की बात करें तो आईफोन प्रो मैक्स ...

-128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 80,561 होगी।

- 512जीबी स्टोरेज मॉडल कीमत 1,02,553 रुपये होगी।

यह भी पढ़ें: मनाली लेह का सफर: होगी खूबसूरत और यादगार यात्रा, बस रखें इन बातों का ख्याल

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Tags:    

Similar News