Jio मचाएगा धमाल: आ गया अब ऐसा शानदार ऐप, कर देगा सबकी छुट्टी
उपभोक्ता इसमें अपनी ई-मेल ID या फोन नंबर के साथ साइन-अप कर सकते हैं। ये इस्तेमाल करने के लिए फ्री है और यूजर्स एक दिन में अनलिमिटेड मीटिंग्स कर सकते हैं। साथ ही ये मीटिंग्स पासवर्ड प्रोटेक्टेड होंगे और इसमें जूम की तरह वेटिंग रूम भी मिलेगा।
नई दिल्ली: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मोबाइल ऐप के लिए Reliance Jio ने गुरुवार की रात को पॉपुलर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Zoom से मुकाबले में अपना ऐप लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने नए फ्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप JioMeet को बीती रात लॉन्च किया है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर में उपलब्ध है।
JioMeet में HD वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
लगभग एक महीने से ये ऐप कुछ यूजर्स को बिटा फॉर्म में उपलब्ध कराया गया था। हालांकि, अब इसका विस्तार सारे लोगों के लिए कर दिया गया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि JioMeet में HD वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए सपोर्ट दिया गया है। साथ ही Zoom की तरह इसमें 100 लोग हिस्सा ले सकते हैं।
इस ऐप का इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं
उपभोक्ता इसमें अपनी ई-मेल ID या फोन नंबर के साथ साइन-अप कर सकते हैं। ये इस्तेमाल करने के लिए फ्री है और यूजर्स एक दिन में अनलिमिटेड मीटिंग्स कर सकते हैं। साथ ही ये मीटिंग्स पासवर्ड प्रोटेक्टेड होंगे और इसमें जूम की तरह वेटिंग रूम भी मिलेगा।
ये भी देखें: भारत-चीनः विचित्र स्थिति
ऐप को सीधे ब्राउजर से (केवल क्रोम या फायरफॉक्स) ऐक्सेस करने के अलावा इसे Windows, Mac, iOS और Android पर डाउनलोड भी किया जा सकता है। इसके लिए लिंक जियो साइट पर मिल जाएंगे।
ये सारी हैं खूबियां
JioMeet ऐप का इंटरफेस काफी सिंपल है और ये जरा सा जूम सा ही दिखाई भी देता है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इसमें 5 डिवाइस तक मल्टी-डिवाइस लॉगिन सपोर्ट दिया गया है। यूजर्स कॉल के दौरान आसानी से डिवाइसेज के बीच स्विच कर सकते हैं। साथ ही यहां एक फीचर सेफ ड्राइविंग मोड नाम से भी है। इन सबके अलावा इसमें स्क्रीन शेयरिंग फीचर भी है।
भारत सरकार की तरफ से चीन के 59 ऐप को प्रतिबंधित करने के बाद अब भारतीय कम्पनियां अब उन सारे ऐप का विकल्प बनाने में लग गयी हैं।