इस चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी ने की बड़ी गलती, ग्राहकों का पर्सनल डेटा लीक

चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। इस बार कंपनी के सुर्खियों में आने की वजह इसके नए फ़ोन का लॉन्च नहीं बल्कि...

Update:2020-07-25 20:15 IST

नई दिल्ली: चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। इस बार कंपनी के सुर्खियों में आने की वजह इसके नए फ़ोन का लॉन्च नहीं बल्कि डेटा लीक से जुड़ी है। दरअसल कंपनी ने कथित तौर पर अपने सैकड़ों ग्राहकों के ईमेल आईडी को उजागर कर दिया है और ऐसा कुछ चुनिंदा यूजर्स को एक रिसर्च स्टडी के लिए बल्क में ईमेल भेजने के दौरान हुआ।

ये भी पढ़ें: एआर रहमान का खुलासा, मेरे खिलाफ है एक ग्रुप, अब मुझे नहीं मिलता काम

ऐसे लीक हुआ डेटा

जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने ग्राहकों के ईमेल आईडी को बीसीसी वाले जगह में डालने के बजाय सैकड़ों की तादात में ईमेल आईडी को टू वाले बॉक्स में डालकर सेंड कर दिया। इसका मतलब था कि यह ईमेल रिसीव करने वाले सभी यूजर्स बाकियों के अड्रेस भी देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: देश के लिए बुरी खबर: अमेरिकी एजेंसी ने भारत को किया सर्तक, जारी की रिपोर्ट

कंपनी ने कुछ चुनिंदा यूजर्स को एक मास मेल रिसर्च स्टडी के लिए भेजा गया था। हालांकि ऐसे ईमेल भेजने में कोई प्रॉब्लम नहीं है और इसकी मदद से यूजर्स का फीडबैक भी मिलता रहता है, लेकिन गलती वहां हुई, जब ईमेल में अलग-अलग यूजर्स को बीसीसी करने की बजाय सभी के ईमेल एड्रेस To सेक्शन में ही एंटर करते हुए ईमेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी का बड़ा आरोपः कोरोना का भय दिखा पूरे तंत्र में पनप रहा भ्रष्टाचार

हालांकि इस गलती की वजह से अभी तक कितने यूजर्स को नुकसान हुआ है इस बात का पता अभी भी नहीं लग पाया है, लेकिन इनमें से एक ने एंड्रॉयड पुलिस को बताया कि यह संख्या हजारों में है। बता दें कि कंपनी ने इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड से बड़ी खबरः ऊधम सिंहनगर एयरपोर्ट को हरी झंडी, सीएम को रिपोर्ट

Tags:    

Similar News