Vivo जल्द लाॅन्च करेगा X60 सीरीज के 5 स्मार्टफोन्स, जानिए फीचर्स
लॉन्च से पहले Vivo X60 सीरीज़ को 3C सर्टिफिकेशन मिला है। लिस्टिंग से कंफर्म हो गया है कि सीरीज़ के फोन्स को 33W का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। खबर के मुताबिक, 3C सर्टिफिकेशन तीन मॉडल V2059A, V20474 और V2046A।;
नई दिल्ली: कोरोना काल के बीच स्मार्टफोन के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। अपने शानदार कैमरा फोन्स के लिए जानी जाने वाली चाइनीज कंपनी Vivo ने अपना नया समार्टफोन X60 सीरीज़ लाने के लिए तैयार है। फिलहाल मोबाइल मार्किट में कब आयेगा ये अभी तक बताया नहीं गया है, लेकिन वीवो के नए लाइनअप से पता चला है कि वीवो X60, X60 Pro, X60 Pro+ और X60s लाएगी।
ये भी पढ़ें:दिल्ली से नोएडा, गाजियाबाद और हरियाणा जाने वाले यात्री ध्यान दें, ये रास्ते हैं बंद
Vivo X60 सीरीज़ को 3C सर्टिफिकेशन मिला है
लॉन्च से पहले Vivo X60 सीरीज़ को 3C सर्टिफिकेशन मिला है। लिस्टिंग से कंफर्म हो गया है कि सीरीज़ के फोन्स को 33W का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। खबर के मुताबिक, 3C सर्टिफिकेशन तीन मॉडल V2059A, V20474 और V2046A।
रिपोर्ट में कहा गया है कि, ''X60Pro+ जैसा कोई मॉडल मौजूद नहीं है, जिसके सबसे तेज़ चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की बात पता चली है।'' आपको जानकारी के लिए बता दें कि, ''Vivo X50 Pro Plus को 44W चार्जिंग के साथ पेश किया गया था।'' वैसे X60 सीरीज़ को लेकर पहले भी कई खबरें आ चुकी हैं।
खबरों के मुताबिक वीवो X60 सीरीज़ पंच होल डिस्प्ले और रेक्टैंगुलर कैमरे के साथ आएगा, जिसमें कस्टमर्स को बैक में तीन कैमरे मिलेंगे। इसके अलावा X60s में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और 33W चार्जिंग होने की बात सामने आई है।
ये भी पढ़ें:झांसी: MLC चुनाव की मतगणना के दौरान पुलिस के साथ मारपीट का मामला, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज
V20 Pro 5G है अब तक का सबसे स्लिम 5G फोन
आपको बता दें, ये नई सीरीज़ भारत में वीवो के V20 Pro 5G के बाद आएगी। इस फोन की कीमत 29,990 रुपये है, और कहा जा रहा है कि ये अब तक का सबसे पतला 5G फोन है। Vivo V20 Pro में 6।44 इंच का फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।