Divyang T20 Cricket: सीएम योगी ने इकाना स्टेडियम में सरदार पटेल दिव्यांग टी-20 क्रिकेट का शुभारंभ किया, देखें तस्वीरें
Divyang T20 Cricket: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सरदार पटेल टी-20 राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।;
Divyang T20 Cricket: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को राजधानी के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Ekana International Cricket Stadium) में सरदार पटेल टी-20 राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस प्रतियोगिता में मैच मंगलवार से सात नवंबर तक लखनऊ के चार क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इकाना क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजी कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
एक परिपक्व क्रिकेट खिलाड़ी की तरह उन्होंने गेंद पर सीधे बल्ले से प्रहार किया।
क्रिकेट मैदान में उतरने से पहले मुख्यमंत्री ने खिलाडिय़ों को संबोधित भी किया।
उन्होंने इस अवसर पर स्टीफन हाकिंग्स से लेकर महाकवि सूरदास का उदाहरण देकर दिव्यांग क्रिकेट खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन महान लोगों ने विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इन लोगों ने विपरीत परिस्थितियों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ी है। आप लोग भी ऐसा कर सकते हैं।