बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह एम्स में भर्ती, राजनाथ सिंह ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
जयपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। अमित शाह को स्वाइन फ्लू हो गया है। स्वाइन फ्लू के कारण उनके सीने में इंफेक्शन हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी। उनके ट्वीट के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा लखनऊ से दिल्ली के लिए निकल चुके हैं। वह सीधे एम्स आएंगे और शाह से मुलाकात करेंगे। खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एम्स जा सकते हैं।
मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है। ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा।
— Amit Shah (@AmitShah) 16 January 2019
अमित शाह ने ट्वीट में लिखा, 'मुझे स्वाइन फ्लू हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है। ईश्वर की कृपा, आप सभी के प्रेम और शुभकामनाओं से शीघ्र ही स्वस्थ हो जाऊंगा.' इससे पहले पिछले साल फरवरी में बीजेपी अध्यक्ष बीमार पड़े थे और अपनी बेंग्लुरू की यात्रा को बीच में छोड़कर दिल्ली वापस लौट आए थे।
दरअसल, कमजोरी और बुखार होने के बाद बुधवार रात 8.30 बजे शाह अचानक एम्स पहुंचे। जांच के दौरान पता चला कि उन्हें स्वाइन फ्लू हुआ है। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत एडमिट कर लिया। बताया जा रहा है कि उन्हें अगले दो-तीन दिन तक एडमिट रखा जा सकता है। अमित शाह के इस ट्वीट के बाद बीजेपी के कई नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
अमितभाई, आपके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की मैं ईश्वर से कामना करता हूँ। https://t.co/10N4B1ZIkH
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) 16 January 2019
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा, 'अमितभाई, आपके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की मैं ईश्वर से कामना करता हूं.'केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हुँ. आप जल्दी उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त कर हमें अपना मार्गदर्शन प्रदान करें। अमित शाह के बीमार पड़ने के कारण पश्चिम बंगाल की यात्रा को टाला जा सकता।
बीजेपी के कई नेता इन दिनों बीमार चल रहे हैं। गोवा के मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोहर पर्रिकर कैंसर से जंग लड़ रहे हैं। वहीं, पिछले दिनों वित्त मंत्री अरुण जेटली भी बीमार पड़ गए थ। उन्हें किडनी संबंधी बीमारी थी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी बीमार हैं. वह एक कार्यक्रम के दौरान अचानक बेहोश हो गए थे।