WOW: अक्षरधाम जैसा बनेगा इकलौता पुष्कर का ब्रह्मा मंदिर, प्रोजेक्ट पर काम हुआ शुरू
अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले में तीर्थराज पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर प्रोजेक्ट के तहत प्रथम चरण में 24 करोड़ की लागत से गुजरात के अक्षरधाम की तर्ज पर विकास कार्य शुरू कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के 22 सितम्बर को प्रस्तावित अजमेर दौरे के तहत मंदिर क्षेत्र की 10 बीघा जमीन पर बनने वाले विकास कार्यों के तहत एंट्री प्लाजा हेतु जमीन समतलीकरण का कार्य प्रारंभ कराया गया है।
ब्रह्मा मंदिर के लिए दूसरे नवीन प्रवेश द्वार के साथ- साथ गौशाला, संतशाला, संत निवास, ओपन थिएटर के अलावा चित्र प्रदर्शनी दीर्घा भी तैयार कराई जाएंगी जिसमें पुष्कर के महत्व को दर्शाया जाएगा। पुष्कर विकास के इस प्रोजेक्ट पर जिला कलेक्टर गौरव गोयल व्यक्तिगत रूप से निगरानी रख रहे हैं।