आर्थिक विचारक का दावा-अगले 5 साल में बंद हो जाएगें 2000 जैसे बड़े नोट

एक इंटरव्यू में गुरुमूर्ति ने कहा कि 2000 के बड़े नोट को अगले 5 सालों में बंद कर दिया जाएगा। आर्थिक विचारक के अनुसार बाजार में छोटे नोटों का फ्लो रहेगा। -गुरुमू्र्ति के अनुसार नोटबंदी के बाद कैश की किल्लत से निपटने के लिए सरकार ने 2000 का नोट जारी किया है।;

Update:2016-12-12 19:24 IST
आर्थिक विचारक का दावा-अगले 5 साल में बंद हो जाएगें 2000 जैसे बड़े नोट
  • whatsapp icon

नई दिल्ली: आर्थिक विचारक एस. गुरुमूर्ति ने कहा है कि अगले पांच साल में बड़े नोट बंद हो जाएंगे। गुरुमूर्ति आरएसएस से जुड़े हैं इसलिए उनके इस बयान को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हाल में ही सरकार ने कालेधन को बाहर निकालने के लिए 2000 रुपए का नोट जारी किया है। गुरुमूर्ति की मानें तो 5 साल में यह नोट बाजार से बाहर हो जाएगा और 500 का बड़ा नोट रह जाएगा। इसके अलावा 250 रुपए का नोट लाया जा सकता है।

बंद होंगे बड़े नोट?

-गुरुमू्र्ति के अनुसार नोटबंदी के बाद कैश की किल्लत से निपटने के लिए सरकार ने 2000 का नोट जारी किया है।

-एक इंटरव्यू में गुरुमूर्ति ने कहा कि 2000 के बड़े नोट को अगले 5 सालों में बंद किया जा सकता है।

-आर्थिक विचारक के अनुसार बाजार में छोटे नोटों का फ्लो रहेगा।

उठे हैं सवाल

-नोटबंदी के बाद से ही 2000 के नोट सवालों के घेरे में हैं।

-सरकार ने 1000 और 500 के नोट बंद करते हुए दावा किया था कि इससे कालाधन बाहर आ जाएगा।

-विपक्ष ने सरकार के इस दावे पर उंगली उठाते हुए कहा था कि बड़ा नोट लाने से कालाधन रखना आसान हो जाएगा।

-सबसे बड़ी समस्या आम लोगों को हुई, जो 2000 के बड़े नोट से रोजमर्रा की खरीदारी के लिए परेशान देखे गए।

-नोटबंदी के बाद बाजार में छोटे नोटों की कमी को भी विपक्ष ने मुद्दा बनाया हुआ है।

Tags:    

Similar News