गुवाहाटी कैपिटल एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरी से उतरीं, 5 की मौत, 34 घायल

Update:2016-12-07 09:59 IST
गुवाहाटी कैपिटल एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरी से उतरीं, 5 की मौत, 34 घायल
  • whatsapp icon

पटना/पश्चिम बंगाल: कानपुर ट्रेन हादसे के बाद एक बार फिर बिहार से गुवाहाटी जा रही कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 34 लोग घायल हो गए हैं। एक्सप्रेस ट्रेन बिहार के राजेन्द्र नगर टर्मिनल से गुवाहाटी जा रही थी। पश्चिम बंगाल के समुकतला स्टेशन के पास ट्रेन पटरी से उतर गई। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

ट्रेन दुर्घटना उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार रेलवे डिविजन मुख्यालय से करीब 32 किलोमीटर दूर शामुकतला रोड स्टेशन पर मंगलवार रात करीब नौ बजे हुई। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना राहत ट्रेन वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गई है। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

Tags:    

Similar News