हेमंत विश्व बोले- राहुल गांधी BJP का सबसे बड़ा 'इंश्योरेंस', देते रहेंगे बोनस

twitter-grey
Update:2016-11-05 14:40 IST
हेमंत विश्व बोले- राहुल गांधी BJP का सबसे बड़ा इंश्योरेंस, देते रहेंगे बोनस
  • whatsapp icon

दिसपुर: असम के वित्त मंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने राहुल गांधी को बीजेपी का सबसे बड़ा 'इंश्योरेंस' बताया है। हेमंत विश्व बोले, 'जब तक राहुल गांधी ऐसे ही सुर्खियों में बने रहेंगे, तब तक बीजेपी को बोनस मिलता रहेगा।' ये बातें हेमंत विश्व ने एक राष्ट्रीय चैनल के कार्यक्रम ने कही।

'जब सरकार थी, तब कहां थे'

गौरतलब है कि हेमंत विश्व शर्मा असम में कांग्रेस के 15 साल मंत्री रहे। मौजूदा वक्त में वो बीजेपी सरकार में वित्त मंत्री हैं। कार्यक्रम में उन्होंने कहा, राहुल गांधी राजनीति के प्रति गंभीर नहीं हैं। इसलिए वो पांच दिन काम करते हैं और फिर विदेश भाग जाते हैं। अभी वह इतने एक्टिव हैं, लेकिन जब कांग्रेस की सरकार थी, तब कहां थे?

ओआरओपी आपने क्यों नहीं लाया

हेमंत विश्व ने आगे कहा, कांग्रेस उपाध्यक्ष को केंद्र सरकार से माफी की मांग के बजाय अपनी पार्टी के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए। आखिर आप 45 साल से सत्ता में हैं, आपने ओआरओपी क्यों नहीं लागू किया?

राहुल से ज्यादा गंभीर उनके कार्यकर्ता हैं

हेमंत विश्व के मुताबिक, साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ही जीतेगी। इसके लिए राहुल गांधी ही जिम्मेदार हैं, क्योंकि उनसे ज्यादा गंभीर तो कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं।

Tags:    

Similar News