राइफल लेकर भागा पुलिसकर्मी जा बैठा हिजबुल की गोद में, बुरहान कईयों के इंतजार में

Update:2017-05-22 17:18 IST
राइफल लेकर भागा पुलिसकर्मी जा बैठा हिजबुल की गोद में, बुरहान कईयों के इंतजार में
  • whatsapp icon

श्रीनगर : कश्मीर घाटी के बडगाम जिले में 4 सर्विस राइफल लेकर फरार हुआ पुलिसकर्मी कुख्यात आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक शनिवार को भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) से 4 सर्विस राइफल लेकर फरार हुआ सिपाही सैयद नवीद मुश्ताक आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया है।

ये भी देखें :Loc के पास पकड़ा गया 12 साल का पाकिस्तानी बच्चा, भारत में जासूसी करने का शक

दक्षिणी कश्मीर में शोपियां जिले के नाजनीपोरा गांव का निवासी मुश्ताक साल 2012 में राज्य पुलिस बल में भर्ती हुआ था। एक स्थानीय समाचार एजेंसी को ई-मेल के माध्यम से भेजे गए बयान में हिजबुल मुजाहिदीन के प्रवक्ता बुरहान-उद-दीन ने सिपाही के आतंकवादी समूह में शामिल होने का स्वागत किया है। बयान में यह भी कहा गया है कि हिजबुल को आशा है कि और स्थानीय पुलिसकर्मी उसके साथ आएंगे।

Tags:    

Similar News