केजरीवाल जाएंगे पाकिस्तान, नेता इमरान खान ने दिया न्‍योता

Update:2016-03-21 14:24 IST

नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान ने रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इमरान ने कहा, ''केजरीवाल का अनुभव उनसे काफी मिलता-जुलता है। उन्‍होंने कहा कि हमारी पार्टियों का गठन पुराने ढर्रे वाले दलों के खिलाफ हुआ है। भ्रष्टाचार विरोधी लड़ाई और सुशासन जैसे हमारे विचार एक जैसे हैं। हम इन मुद्दों पर एक दूसरे से संपर्क में रहेंगे।''

यह भी पढ़ें...इमरान खान ने की थी मोदी की तारीफ़, Video फिर हुआ वायरल

केजरीवाल ने स्‍वीकार किया इमरान का न्‍यौता

इमरान ने केजरीवाल को खैबर पख्तूनख्वाह क्षेत्र का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है। इस पर केजरीवाल ने हरी झंडी दे दी है। इस मुलाकात के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि ''इमरान खान से मुलाकात की और राजनीति में अपने अनुभवों को साझा किया। दोनों अपने देशों में पुराने ढर्रे की राजनीति को चुनौती दे रहे हैं।''

केजरीवाल ने किया ये ट्वीट...

Tags:    

Similar News