मध्य प्रदेश: कांग्रेस का ऐलान- BSF से बर्खास्त किए गए तेज बहादुर को करेंगे सम्मानित

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर पर यह ऐलान किया है कि बीएसएफ से बर्खास्त किए गए जवान तेज बहादुर यादव को मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई सम्मानित करेगी।

Update: 2017-04-20 13:26 GMT

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर पर यह ऐलान किया है कि बीएसएफ से बर्खास्त किए गए जवान तेज बहादुर यादव को मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई सम्मानित करेगी। हालांकि कांग्रेस ने तेज बहादुर को सम्मानित करने की तारीख का ऐलान नहीं किया है।

ट्विटर पर क्या लिखा ?

भारत माता के बहादुर सपूत श्री तेजबहादुर यादव जिन्होंने बीएसएफ के भ्रष्टाचार का सबूत वीडियो में दिया था उनको मप्र कांग्रेस सम्मानित करेगी।



नेक्स्ट स्लाइड में पढ़िए पूरी खबर

बीएसफ जवान तेज बहादुर को बुधवार (19 अप्रैल) नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। तेज बहादुर यादव के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई कोर्ट ऑफ इंक्वायरी में हुई जांच के बाद की गई है। इसमें तेज बहादुर को बीएसएफ की इमेज खराब करने का दोषी पाया गया है।

यह भी पढ़ें ... शत्रुघ्‍न सिन्‍हा का फिर जागा मोदी प्रेम, कहा- PM हमारे एक्शन हीरो, उन्होंने दिखाई बहादुरी

क्या था मामला ?

-कुछ महीने पहले बीएसफ जवान तेज बहादुर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था।

-जिसमें तेज बहादुर ने जवानों को मिल रहे खराब खाने की शिकायत की थी।

-इसके बाद कई जवानों के वीडियो सामने आए थे।

-इन वीडियो को लेकर काफी विवाद हुआ था।

-पीएमओ ने इस मामले में गृह मंत्रालय और बीएसएफ से रिपोर्ट मांगी थी।

-तेज बहादुर ने अपने सीनियर अधिकारियों पर भी भोजन की राशि के नाम पर घपला करने का आरोप लगाया था।

-तेज बहादुर का शिकायती वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें एलओसी से शिफ्ट कर प्लम्बर का काम सौंप दिया गया था।

-तेज बहादुर ने मार्च में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

-इसमें उन्होंने अारोप लगाया था कि उन्हें जांच के नाम पर टॉर्चर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें ... VIDEO: BSF जवान के बाद अब CRPF जवान ने की शिकायत, सुविधाएं न मिलने का आरोप

कौन है तेज बहादुर ?

-तेज बहादुर (42) हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के रहने वाले हैं।

-वह 1996 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे।

-उन्हें जम्मू-कश्मीर स्थित राजौरी सेक्टर में एलओसी के पास तैनात किया गया था।

अगली स्लाइड में जानिए तेज बहादुर ने क्या कहा ...

नौकरी से बर्खास्तगी के बाद तेज बहादुर यादव अपने घर वापस लौट गए। तेजबहादुर ने कहा कि मैंने जवानों की भलाई के लिए वीडियो बनाया था, मैं यह लड़ाई लड़ता रहूंगा।

गुजरा समय मेरी जिंदगी का बेहद कठिन वक्त था, लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी। वीडियो बनाकर अपनी बात नेताओं तक पहुंचाने के पीछे मेरा मकसद उन जवानों की भलाई करना था, जो देश की सेवा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें ... BSF जवान तेज बहादुर बर्खास्त, VIDEO जारी कर की थी खराब खाने की शिकायत

अब मैं हाईकोर्ट जाऊंगा और सरकार से भी अपील करूंगा। मेरा मानना है कि कोर्ट में सभी को इंसाफ मिलता है तो मुझे भी मिलेगा। पहले मुझे पेंशन और रिटायरमेंट के कागजात तैयार करने को कहा गया, लेकिन बाद में सीधा बर्खास्त कर दिया गया। मैं कोर्ट में वर्दी पहनकर जाऊंगा और इसी तरह इंसाफ की लड़ाई लड़ूंगा।

अगली स्लाइड में पढ़ें बबीता फोगाट बोलीं- सच बोलने की मिली सजा

पूर्व कॉमनवेल्थ चैंपियन बबीता फोगाट ने बीएसएफ में खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायत करने वाले जवान तेज बहादुर की बर्खास्तगी पर लिखा कि एक तरफ हम वीर ऐप शुरू करते हैं, दूसरी तरफ सच दिखाने पर एक सैनिक की नौकरी खत्म कर देते हैं। बबीता ने ट्विटर पर तेज बहादुर की पत्नी का एक वीडियो भी शेयर किया है।



Tags:    

Similar News