राहत भरी खबर: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी गिरावट, जानिए कितनी हुई कटौती

क्रूड आॅयल की कीमतों में आए उतार-चढ़ाव के बीच तेल कंपनियों ने सोमवार (15 मई) को पेट्रोल की कीमत में 2.16 रुपए प्रति लीटर और डीजल के कीमत में 2.10 रुपए प्रति लीटर की कमी की है।

Update:2017-05-16 00:22 IST

नई दिल्ली: क्रूड आॅयल की कीमतों में आए उतार-चढ़ाव के बीच तेल कंपनियों ने सोमवार (15 मई) को पेट्रोल की कीमत में 2.16 रुपए प्रति लीटर और डीजल के कीमत में 2.10 रुपए प्रति लीटर की कमी की है। नई दरें सोमवार आधी रात से लागू हो जाएंगी।

इस कमी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत 65.32 रुपए प्रति लीटर और डीजल की नई कीमत 54.90 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

लखनऊ में पेट्रोल के दाम अब 70.74 की जगह 68.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 58.57 की बजाए 56.48 रुपए हो गई है।

इससे पहले 1 मई 2017 को पेट्रोल के दाम में मामूली तौर पर 1 पैसा प्रति लीटर और डीजल के दाम में 44 पैसा प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी।

उससे पहले 16 अप्रैल को भी पेट्रोल के दाम में 1.39 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम में 1.04 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।

Tags:    

Similar News