कोट, पैंट, लंगोट से लेकर साड़ी तक बेचेगी पतंजलि, होंगे आस्था- संस्कार ब्रांड

Update:2018-10-09 10:50 IST

नईदिल्ली: पतंजलि अब तक जीने - खाने के हर आयामों में उपभोग होने वाली वस्तुओं का उत्पादन और विपणन कर रही है। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए वह अब पतंजलि परिधान में बच्चों के कपड़े, पैंट, शर्ट, धोती, पैंट, जीन्स और लंगोट से लेकर साड़ी तक उपलब्ध कराएगी। बाबा रामदेव का दावा है कि हमारा पतंज​लि परिधान ब्रांड विदेशी ब्रांड को टक्कर देगा।आर्थिक आजादी की ओर बड़ा कदम बढ़ातें हुए पतंजलि जूते और चप्पल की भी रेंज लेकर आएगी। बाबा रामदेव का कहना है कि वह इस दिवाली पतंजलि परिधान सेगमेंट में कदम रख देंगे।योग गुरू बाबा रामदेव ने गुरुवार को पांच प्रोडक्ट डेयरी, फ्रोजन वेजिटेबल, सोलर पैनल, दिव्य जल, पशु आहार की लॉन्चिंग के मौके पर यह ऐलान किया।

यह भी पढ़ें .....NRC पर बाबा रामदेव का बयान- भारत में अवैध तरीके से रह रहे हैं 3-4 करोड़ लोग

पतंजलि परिधान में आस्था, संस्कार और लिव फीट ब्रांड

बाबा रामदेव का कहना है कि पतंजलि 3000 कैटेगरी के परिधान के साथ कपड़ों के साथ बाजार में उतरेगी। उन्होंने पतंजलि परिधान के ब्रांड नाम भी एलान कर दिए। उन्होंने बताया कि पतंजलि परिधान में आस्था, संस्कार और लिव फीट ब्रांड होंगे।

यह भी पढ़ें .....बाबा रामदेव की पतंजलि होगी स्वदेशी से विदेशी!, कंपनी को मिला ये ऑफर

कोट, पैंट, लंगोट से लेकर साड़ी तक बेचेंगे

रामदेव ने कहा कि पतंजलि परिधान में बच्चों के कपड़े, पैंट, शर्ट, धोती, पैंट, जीन्स और लंगोट से लेकर साड़ी तक उपलब्ध होंगे। तीन हजार से ज्यादा कैटेगरी के कपड़े पतंजलि परिधान पर उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें .....Colgate वाले क्या आपके फूफा लगते हैं- पूछ रहे हैं बाबा रामदेव

शादी-ब्याह के साथ् खेल कूद के कपड़े भी होंगे उपलब्ध

रामदेव ने बताया कि पतंजलि परिधान के तीनों ब्रांड के तहत योग, स्पोट्र्स के कपड़े भी मिलेंगे। साथ ही शादी—विवाह के कपड़ों की पूरी रेंज भी हम लेकर आ रहे हैं। यानी, पतंजलि परिधान में लगभग हर जरूरत के कपड़ें मिलेंगे।

Tags:    

Similar News