SP MLA Abu Azmi News: हिन्दू बिना सहमति मुस्लिम पर रंग न डालें, अगर रंग पड़ जाए तो मुस्लिम क्षमा कर दें

Abu Azmi News: मजबूरी में घर पर नमाज़ अदा की जा सकती है। लेकिन, 'जुम्मे की नमाज़' मस्जिद में अदा करना ज़रूरी है।;

Update:2025-03-13 19:23 IST
Abu azmi News

Abu azmi News (Image From Social Media)

  • whatsapp icon

SP MLA Abu Azmi News: समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक अबू आजमी ने एक नये बयान में कहा है, "त्योहारों को राजनीतिक रंग देने की कोई ज़रूरत नहीं है... मैं कल होली मनाने वाले सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे इसे उत्साहपूर्वक मनाएं, लेकिन बिना सहमति के किसी भी मुस्लिम पर रंग न फेंके। मजबूरी में घर पर नमाज़ अदा की जा सकती है। लेकिन, 'जुम्मे की नमाज़' मस्जिद में अदा करना ज़रूरी है।"

विधायक अबू आज़मी ने गुरुवार को कहा कि त्योहारों का राजनीतिकरण करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि होली से पहले कई मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है। उत्तर प्रदेश में स्थानीय प्रशासन ने एहतियातन त्यौहार से पहले मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का निर्णय लिया और इस फैसले के तहत तमाम मस्जिदों को कवर किया जा सकता है। इस कदम का उद्देश्य किसी भी अप्रिय घटना को रोकना और उत्सव के दौरान सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखना है। स्थानीय प्रशासन के निर्देश के बाद बुधवार को संभल में जामा मस्जिद को भी तिरपाल से ढका जा चुका है।

आजमी ने एक बयान में कहा, "मैं अपने मुस्लिम भाइयों से भी अनुरोध करूंगा कि अगर कोई आप पर रंग डालता है, तो झगड़ा न करें क्योंकि यह क्षमा का महीना है, भाईचारे का महीना है... मस्जिदों को ढंका जाना चाहिए ताकि कोई भी रंग उस पर न फेंके जिससे विवाद हो सकता है।"

बुधवार को शाहजहांपुर की मस्जिदों को भी 14 मार्च के 'लाट साहब' होली जुलूस से पहले तिरपाल से ढक दिया गया। शहर में होली मनाने का एक अनूठा तरीका है, जहां 'लाट साहब' नामक एक लंबा जुलूस निकाला जाता है।

Tags:    

Similar News