IPL 2022 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स से मुक़ाबलें में हार की हैट्रिक बचाने उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
IPL 2022 CSK vs PBKS: मौजूदा चैंपियन CSK टीम को दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा हैं। यह पहला मौका है, जब CSK को शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा था।;
IPL 2022 CSK vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) का आमना-सामना होने वाला है। इन दिनों ही टीमों ने इस सीजन अब तक दो-दो मैच खेले हैं। मौजूदा चैंपियन CSK ने पहला मैच केकेआर के खिलाफ मैच खेला वहीं दूसरा मुकाबला LSG के विरुद्ध था। और टीम को दोनों ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। यह पहला मौका है, जब चेन्नई को शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीं दूसरी ओर CSK के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद PBKS को अपने दूसरे मुकाबले में केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। शुरुआती मैच में जहां बल्लेबाजी इकाई विफल रही तो दूसरे मैच में ओस ने गेंदबाजों के लिये मुश्किलें खड़ी कर दीं जिससे वे 200 से ज्यादा रन का बचाव करने में असफल रहे। दोनों ही टीमें IPL के पहले सीजन से लीग का हिस्सा रही है, और कई बार एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं।
CSK की गेंदबाजी बनी मुश्किल
LSG से मिली हार के बाद जडेजा ने कहा, 'ओस इस सीजन में अहम हिस्सा होगी, अगर आप टॉस जीतते हो तो आप पहले गेंदबाजी करना पसंद करोगे काफी ओस थी, गेंद हाथों में भी नहीं आ रही थी, गीली गेंद से अभ्यास करना होगा'। CSK की गेंदबाजी विभाग को भी तेज गेंदबाज दीपक चाहर और एडम मिल्ने और क्रिस जोर्डन की कमी महसूस हो रही है। ये तीनों की अनफिट हो है। टीम ने LSG की टीम के खिलाफ आल राउंडर शिवम दूबे को 19वां ओवर गेंदबाजी कराने के लिये बाध्य होना पड़ा, जिसमें 25 रन बने और मैच उनके हाथों से निकल गया। CSK के गेंदबाज प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों पर लगाम कसने के लिये कसी गेंदबाजी करनी होगी। तुषार देशपांडे और मुकेश चौधरी LSG के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए जूझते दिखे, लेकिन PBKS के विरुद्ध उन्हें बेहतर खेल दिखाना होगा। ड्वेन ब्रावो ने टीम के लिये शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें अन्य से सहयोग की जरूरत है कप्तान जडेजा भी अपनी उसी अच्छी लय में नहीं दिखे हैं जिससे उन्हें भी अपना सर्वश्रेष्ठ करने की जरूरत होगी।
बल्लेबाजों पर होगा दबाव
पिछले सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को भी रन बनाने होंगे। टीम को अपने मध्यक्रम के बल्लेबाजों से वहीं प्रदर्शन दोहराने का दबाव होगा। महेंद्र सिंह धोनी से मध्य ओवरों में अच्छा करने की उम्मीद है और वह 'फिनिशर' की भूमिका अच्छी निभा रहे हैं। वहीं CSK की टीम में कुछ 'बिग हिटर' मौजूद हैं उन्होंने पिछले मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था। इस मैच में भी टीम को उनसे अच्छे प्रर्दशन की उम्मीद होगी। पिछले मैच में टीम के बल्लेबाजो ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इस मैच में भी टीम को अच्छे प्रर्दशन की उम्मीद होगी।