IPL Mega Auction 2022 Date: गवर्निंग काउंसिल ने 'मेगा-ऑक्शन' की तारीखों को मंजूरी दी, जानें कब होगी नीलामी

IPL Mega Auction 2022 Date: आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने फरवरी में होने वाले मेगा ऑक्शन की तारीखों को ग्रीन सिग्नल दे दिया है।आइए जानते हैं आईपीएल की डेट, टाइन, वेन्यू और लाइव स्ट्रीमिंग व टेलीकास्ट के बारे में...

Written By :  Chitra Singh
Newstrack :  Network
Update:2021-12-27 08:11 IST

आईपीएल ट्रॉफी-बीसीसीआई (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

IPL Mega Auction 2022 Date: आईपीएल गवर्निंग काउंसिल (Governing Council ) ने रविवार (26 दिसंबर) को अपनी बैठक में 'मेगा-ऑक्शन' की तारीखों की औपचारिक रूप से पुष्टि की। जैसा कि पहले जानकारी दी गई थी कि आईपीएल की नीलामी दो दिनों के लिए 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी। जीसी (GC) ने इन तारीखों (ipl 2022 mega auction date) पर मेगा ऑक्शन करने की मंजूरी दे दी है।

बैठक के दौरान जीसी ने सीवीसी कैपिटल (cvc capital owner) द्वारा अहमदाबाद फ्रेंचाइजी (Ahmedabad franchise) के अधिग्रहण पर बीसीसीआई (BCCI)  द्वारा नियुक्त कानूनी समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट का भी अध्ययन किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल सीवीसी कैपिटल के ऑनर को 10वीं आईपीएल टीम के तौर पर ग्रीन सिग्नल देने के लिए तैयार है।

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में प्रमुख विषयों पर चर्चा और निर्णय लिया गया...

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 कब होगा (IPL Mega Auction 2022 kab hoga)

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (ipl mega auction 2022 date and time) 12 और 13 फरवरी को अपराह्न 3:30 बजे IST से शुरू होगा।

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का वेन्यू (IPL Mega Auction 2022 venue)

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 बेंगलुरु (Bengaluru), भारत में होगा।

आईपीएल नीलामी 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग (IPL 2022 Mega Auction Live Streaming)

IPL Auction 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर उपलब्ध होगी। वहीं Jio ग्राहक आईपीएल नीलामी 2022 को मुफ्त में देख सकते हैं।

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट (IPL Mega Auction 2022 Live Telecast in india)

आईपीएल नीलामी 2022 का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

लखनऊ / अहमदाबाद प्लेयर साइनिंग डेडलाइन

आईपीएल जीसी ने नई आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए ऑक्शन साइन करने से पहले उन्हें अंतिम रूप देने के लिए नई समय सीमा पर चर्चा की। बीसीसीआई ने नई टीमों को खिलाड़ियों की सूची जमा करने के लिए 25 दिसंबर तक का समय दिया था। चूंकि समय सीमा समाप्त हो गई है, इसलिए एक समय-सीमा पर विचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बोर्ड की ओर समय सीमा की घोषणा तब होगी जब अहमदाबाद फ्रेंचाइजी से संबंधित घोषणा के होगी।

जीसी का आईपीएल 2022 का प्लान बी

पूरी दुनिया में फैले कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आईपीएल जीसी ने अगले सीजन के लिए प्लान बी भी तैयार किया है। बैठक में इस विषय पर भी चर्चा की गई। 

Tags:    

Similar News