IPL New Team: RPSG ग्रुप के मालिक संजीव गोयनका का बयान, ₹7090 करोड़ नहीं बल्कि ₹2100 करोड़ में मिल गयी आईपीएल टीम, जानें कैसे
IPL New Team: RPSG ग्रुप के मालिक संजीव गोयनका द्वारा लगाई गई ₹7,090 करोड़ की बोली बेहद चर्चा का विषय बनी रही, क्योंकि किसी भी आईपीएल टीम द्वारा लगाई गई यह बोली अब तक की सबसे ऊंची बोली है।;
IPL New Team: बीसीसीआई ने हाल ही में दो नई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी की घोषणा की थी ।.इसी के मद्देनज़र दोनो फ्रैंचाइज़ी के लिए बोली लगाने वाली कंपनियों का नाम सार्वजनिक किया था। बीसीसीआई की घोषणा के मुताबिक, आईपीएल के अगले संस्करण में लखनऊ (Lucknow IPL Team) और अहमदाबाद (Ahmedabad IPL Team) की दो टीमें प्रवेश करेंगी। इसके चलते आईपीएल के अगले सीजन बहुत ही हाई-वोल्टेज होने वाला है क्योंकि इसमें 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा लेंगी और आईपीएल आयोजन की समय सीमा भी बढ़ाई जाएगी।
आईपीएल के अगले सीजन के लिए RPSG ग्रुप ने ₹7,090 करोड़ की सबसे ऊंची बोली लगाकर लखनऊ फ्रेंचाइजी अपने नाम कर लिया जबकि CVC कैपिटल्स ने अहमदाबाद (ahmedabad ipl team owner name) को ₹5,625 करोड़ (ahmedabad ipl team price) में खरीद लिया।
RPSG ग्रुप के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) द्वारा लगाई गई ₹7,090 करोड़ की बोली बेहद चर्चा का विषय बनी रही । क्योंकि किसी भी आईपीएल टीम द्वारा लगाई गई यह बोली अब तक की सबसे ऊंची बोली है। कुछ लोगों का तो यहां तक कहना है कि RPSG ग्रुप ने यह टीम बहुत ही महंगी रकम पर खरीदी है ।लेकिन आरपीएसजी ग्रुप प्रमुख संजीव गोयनका ने इस बारे में बताया है कि उन्होंने अपनी गणना के अनुसार ही पैसे लगाए है। उनका समीकरण बिल्कुल सही है।
इस बारे में विस्तार से बात करते हुए संजीव गोयनका ने कहा कि-"यह बहुत ही सरल है आसान है। आपको बीसीसीआई से जो राशि मिलती है तथा आपको जो राशि बीसीसीआई को देनी होता है उसके बीच के अंतर का भुगतान आपको करना होता हैं। ₹7000 करोड़ में से मुझे शायद 10 साल में सिर्फ ₹3500 करोड़ ही चुकाने पड़े । क्योंकि मुझे बीसीसीआई से प्रसारण अधिकार (Broadcasting Rights) के तौर पर ₹3500 करोड़ मिलेंगे। अगले 5 वर्षों में मुझे बीसीसीआई से और अधिक राशि भी मिल सकती है। जिसके चलते टीम का वर्तमान मूल्य ₹2100 करोड़ है अर्थात मुझे ₹2100 करोड़ में एक आईपीएल टीम मिली है। अब आप लोग ही मुझे बताएं कि यह बढ़िया है या नहीं ?"
आरपीएसजी प्रमुख संजीव गोयनका ने लखनऊ फ्रैंचाइज़ी (sanjiv goenka lucknow) को चुनने का फैसला लिया है । अपने इस फैसले का कारण बताते हुए संजीव गोयनका ने कहा कि-"उत्तर प्रदेश में हमारी कंपनी का कार्य विस्तृत रूप से फैल हुआ हैं । इसके अलावा हम उत्तर प्रदेश में बिजली वितरण करते हैं । जिसके चलते उत्तरी राज्य में हमारी बहुत बड़ी उपस्थिति है। इसके मद्देनज़र उत्तर प्रदेश और लखनऊ हमारे लिए एक घर जैसा ही है।"