एबी डिविलियर्स ने बनाया एक और कीर्तिमान, छोड़ा वार्नर, रैना व कोहली को पीछे
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेले गए मैच के दौरान एबी डिविलियर्स ने धुआंधार पारी खेली।
मुंबई: आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेले गए मैच के दौरान एबी डिविलियर्स ने धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक कीर्तिमान भी बनाया है। आईपीएल में अपनी धुंआधार पारी खेलते हुए उन्होंने ने मात्र 3288 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने आईपीएल में 5000 रन बनाने का आंकड़ा पूरा कर लिया है। इससे वह आईपीएल में सबसे कम गेंद खेलकर 5000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
आपको बता दें कि इसके पहले यह रिकार्ड डेविड वॉर्नर के नाम था, जिन्होंने 135 पारियों में 3554 गेंदें खेलकर 5000 रनों के आंकड़े को पूरा किया था। इस पारी में एबी डिविलियर्स में 3288 गेदों को खेलकर आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे किए और ऐसा करते ही वह आईपीएल में सबसे कम गेंद खेलकर 5000 रन पूरा करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस रिकॉर्ड को उन्होंने डेविड वॉर्नर से छीन कर अपने नाम किया है।
कम गेंदें खेलकर 5000 रन पूरा करने वाले खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर सुरेश रैना, चौथे स्थान पर रोहित शर्मा, पांचवें स्थान पर विराट कोहली और छठवें स्थान पर शिखर धवन का नाम है। इन्होंने भी आईपीएल में 5000 रन पूरा करने के लिए 4000 से कम गेंदों का सामना किया है।
आपको बता दें कि आईपीएल में 5000 रन बनाने के लिए सुरेश रैना ने 173 पारियों में 3620 गेंदों का सामना किया था। वहीं रोहित शर्मा को 5000 रन बनाने के लिए 188 पारियों में 3817 गेंदों का सामना करना पड़ा। अगर बात की जाए विराट कोहली और शिखर धवन की तो विराट कोहली ने 157 पारियों में 3827 गेंदों का सामना करके 5000 रन बनाने में सफल हुए तो वही शिखर धवन ने 168 पारियों में 3956 गेंदों का सामना किया है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।