IPL के सुपरस्टार कोहली, इस सीजन में बना सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
आईपीएल के होने वाले 14वें सीजन में भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली के कई बनने वाले रिकार्ड इंतज़ार कर रहे हैं।
नई दिल्ली: आईपीएल के होने वाले 14वें सीजन में भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली के कई बनने वाले रिकार्ड इंतज़ार कर रहे हैं। उनका बल्ला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खूब चलता है। कोहली आईपीएल के पिछले 13 सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ जुड़े हुए हैं। वह 2013 से टीम के कप्तान हैं। आईपीएल के 14वें सीजन में भी वह आरसीबी की जर्सी में खेलते दिखेंगे।
कोहली के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं आईपीएल में
आईपीएल में कोहली के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। वह एक सीजन में 900 से ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान रच चुके हैं। आईपीएल के 14वें सीजन में कई रिकॉर्ड कोहली का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे कौन से रिकॉर्ड हैं, जो कोहली इस सीजन में बना सकते हैं, आइए उसपर एक नजर डालते हैं।
आईपीएल में 6 हजार रन बनाने 122 रन दूर हैं कोहली
कोहली आईपीएल में 6 हजार रन बनाने के करीब हैं। वह 122 रन दूर हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली के ही नाम है। उन्होंने अब तक 192 मैचों में 38.17 की औसत से 5878 रन बनाए हैं। उन्होंने 5 शतक और 39 अर्धशतक जड़े हैं।
पहले भारतीय बल्लेबाज होंगे कोहली
कोहली टी20 में 10 हजार रन बनाने से 269 रन दूर हैं। कोहली ने 304 टी20 मैचों में 9731 रन बनाए हैं। उनका औसत 41.94 का है। कोहली टी20 में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज होंगे।
टी20 में सबसे ज्यादा 13 हजार 720 रन बनाये हैं क्रिस गेल
ओवरऑल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम दर्ज है। उन्होंने 416 मैचों में 13 हजार 720 रन बनाए हैं। वहीं, कीरोन पोलार्ड 10 हजार 629 रन बना चुके हैं। पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 10 हजार 488 रन बनाए हैं। कोहली इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं।
आईपीएल में 200 मैच खेलने का कोहली का रिकार्ड
कोहली इस सीजन में 8 मैच खेलते ही आईपीएल में 200 मैच भी खेले लेंगे। वह एक फ्रेंचाइजी से 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी होंगे। कोहली साल 2008 से आरसीबी से जुड़े हुए हैं। हालांकि महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा आईपीएल में 200 मैच खेल चुके हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकार्ड क्रिस गेल के नाम
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है। गेल आईपीएल में 6 शतक बना चुके हैं। वहीं विराट कोहली के नाम 5 शतक दर्ज है। आईपीएल के इस सीजन में वह अगर दो शतक बना लेते हैं तो गेल से आगे निकल जाएंगे। हालांकि कोहली को मनाना होगा कि गेल का बल्ला इस सीजन में शांत रहे और वह एक भी शतक न बना पाएं