CSK VS DC: धवन-शॉ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, दिल्ली ने चेन्नई को हराया

चेन्नई ने दिल्ली को 189 रनों का लक्ष्य दिया था। दिल्ली ने इस लक्ष्य को सिर्फ 3 विकेट खोकर 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।;

Update:2021-04-10 23:54 IST
CSK VS DC: धवन-शॉ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, दिल्ली ने चेन्नई को हराया

फोटो: सोशल मीडिया

  • whatsapp icon

नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को करारी शिकस्त दी। चेन्नई ने दिल्ली को 189 रनों का लक्ष्य दिया था। दिल्ली ने इस लक्ष्य को सिर्फ 3 विकेट खोकर 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने अर्धशतक जड़े। शॉ ने 38 गेंदों में 72 रन बनाए जबकि शिखर धवन ने 54 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली। धवन और शॉ ने पहले विकेट के लिए 82 गेंदों में 138 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों बेहतरनी साझेदारी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स को मैच से बाहर कर दिया।

पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अच्छी शुरुआत की। दोनो बल्लेबाजों ने चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। दोनों खिलाड़ियों ने 28 गेंदों में टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया।
शिखर धवन से पहले पृथ्वी शॉ ने अपना अर्धशतक जड़ा। शिखर धवन भी 35 गेंदों में अपना अर्धशतक तक पूरा कर लिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने 82 गेंदों में 138 रनों की साझेदारी की। पृथ्वी शॉ ने 38 गेंदों में 72 रन बनाए और शिखर धवन ने 54 गेंद में 85 रन। कप्तान ऋषभ पंत 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए लेकिन उन्होंने 3.4 ओवर में 53 रन दिए। दीपक चाहर-सैम करेन भी चेन्नई के लिए महंगे साबित हुए।


Tags:    

Similar News