IPL 2021: रवींद्र जडेजा ने की छक्कों की बरसात, हर्षल पटेल को भारी पड़ा एक ओवर
कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इस सीजन में अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है।;
मुंबई: मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच आईपीएल मुकाबला खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। वहीं अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपनी विस्फोटक पारी से विराट की टीम को हिला दिया है।
आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा ने एक ही ओवर में छक्कों की बरसात कर दी है। हर्षल पटेल के ओवर में रवींद्र ने 5 छक्के जड़े।
Update Score
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) - 191 का लक्ष्य रखा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) - 65 रन - 3 6 ओवर में
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इस सीजन में अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है, जबकि महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 4 में से 3 मैच में जीत हासिल की है। अंक तालिका में बेंगलुरु के बाद चेन्नई दूसरे नंबर पर है। दोनों टीमें आज का मैच जीतना चाहेंगी।