IPL 2021 का आगाज आज, पिछले 13 सीजन में इन खिलाड़ियों ने बनाए रिकॉर्ड

IPL 2021 के मैच सिर्फ छह शहरों में खेले जाएंगे। जिसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु चेन्नई, कोलकाता, और हैदराबाद शामिल है।;

Published by :  APOORWA CHANDEL
Update:2021-04-09 11:36 IST

आईपीएल 2021 (फोटो-सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल यानि आज से हो रहा है। जिसका पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। आईपीएल के 14वें सीजन के इस टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।

पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी मुंबई इंडियंस छठवें खिताब को अपने नाम करने के लिए मैदान में उतरेंगी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विराट कोहली की कप्तानी में पहला खिताब अपने नाम करने के इरादे से टीम से टक्कर लेंगी।

6 शहरों में होंगे मैच

कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने की वजह से इस बार दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं होगी। वहीं कोरोना को देखते हुए मैच में भी कई बदलाव किए गए है। जिनमें सबसे ज्यादा ध्यान ब्रॉडकॉस्टरों के बायो सिक्योर बबल पर दिया जाएगा। साथ हीकोरोना के चलते IPL 2021 के मैच भी सिर्फ छह शहरों में खेले जाएंगे। जिसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु चेन्नई, कोलकाता, और हैदराबाद शामिल है।इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 30 मई को खेला जाएगा। आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज आज से हो रहा है। तो आइए जानते है कि इससे पहले के 13 सीजन में किस-किस खिलाड़ी और टीम ने कौन से रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।

फोटो-सोशल मीडिया

ट्रॉफी पर कब्जा जमाने वाली टीमें

- मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015, 2017, 2019, 2020 में आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। जिससे यह टीम सबसे ज्यादा यानि 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाली टीम के लिस्ट में शामिल है।

-दूसरे नंबर पर आती है चेन्नई सुपर किंग्स(3 बार), जिसने 2010, 2011, 2018 में IPL ट्रॉफी अपने नाम की।

- कोलकाता नाइट राइडर्स(2 बार) ने 2012, 2014 के आईपीएल में ट्रॉफी जीती

- सनराइजर्स हैदराबाद (1 बार) ने 2016 और राजस्थान रॉयल्स (1 बार) ने 2008 में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की।

इन खिलाड़ियों ने जड़े सर्वाधिक छक्के

-क्रिस गेल, 349 (पंजाब किंग्स)

-एबी डिविलियर्स, 235 (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

-महेंद्र सिंह धोनी, 216 (चेन्नई सुपरकिंग्स)

-रोहित शर्मा, 213 (मुंबई इंडियंस)

-विराट कोहली, 201 (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

-लसिथ मलिंगा (मुंबई इंडियंस) 170

-अमित मिश्रा (दिल्ली कैपिटल्स) 160

-पीयूष चावला (मुंबई इंडियंस) 156

-ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपरकिंग्स) 153

-हरभजन सिंह (कोलकाता नाइट राइडर्स) 150

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

-एडम जम्पा , 19 रन पर 6 विकेट

- सोहेल तनवीर , 14 रन पर 6 विकेट

-अल्जारी जोसेफ, 12 रन पर 6 विकेट

-अनिल कुंबले ,5 रन पर 5 विकेट

Tags:    

Similar News