CSK VS PBKS Highlights: केएल राहुल ने खेली तूफानी पारी, पंजाब किंग्स ने CSK को 6 विकेट से हराया

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

Newstrack :  Network
Published By :  Divyanshu Rao
Update: 2021-10-07 10:04 GMT

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी और पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (फोटो:ट्विटर)

IPL 2021 CSK VS PBKS Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के दूसरे चरण का आज 53वां मुकाबला यूएई (UAE) के दुबई में खेला जा रहा है। आज का आईपीएल मैच (Aaj Ka IPL Match) तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स बीच यह मुकाबला युएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जा रहा है। सीएसके और पंजाब किंग्स के मैच का हर अपडेट पाने के लिए Newstrack.Com के साथ बने रहे।

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस (Toss) जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। 

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइिंग इलेवन (CSK Playing XI)

पंजाब किंग्स की प्लेइिंग इलेवन (Punjab Kings Playing XI)



Live Updates
2021-10-07 13:22 GMT

पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया। पंजाब किंग्स ने चेन्नई के 135 रनों के लक्ष्य को 42 गेंद रहते ही जीत लिया। केएल राहुल ने नाबाद 98 रनों की पारी खेली। जिसके मदद से पंजाब ने महज 13 ओवरों में धोनी एंड कंपनी को 6 विकेटों से हरा दिया। 

2021-10-07 13:16 GMT

पंजाब किंग्स का चौथा विकेट गिरा। एडेन मार्क्राम 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं। पंजाब किंग्स का स्कोर 12.4 ओवर में चार विकेट पर 129-4 रन है। 

2021-10-07 12:57 GMT

पंजाब किंग्स का तीसरा विकेट गिरा। शाहरुख खान 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वहीं दूसरे छोर पर कप्तान केएल राहुल 31 गेंदो पर 62 रन बनाकर खेल रहे हैं। पंजाब किंग्स का स्कोर 9.2 ओवर में तीन विकेट पर 83-3 रन है। 


2021-10-07 12:36 GMT

पंजाब किंग्स का लगातार दो विकेट गिरे। सलामी बल्लेबाजी मयंक अग्रवाल 12 रन बनाकर आउट हुए। जिसके तुरंत बाद सरफराज खान बिना खाता खोले आउट हो गए हैं। पंजाब किंग्स का स्कोर  5.2 ओवर में दो विकेट पर 51-2 रन है। 



2021-10-07 11:54 GMT

चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए हैं। चेन्नई की ओर से सबसे अधिक रन फाफ डू प्लेलिस ने बनाए हैं। फाफ डू प्लेसिस ने 55 गेंदों पर 76 रन बनाकर आउट हुए। डू प्लेसिस के 76 रनों की मदद से चेन्नई ने पंजाब किंग्स को 20 ओवर में मैच जीतने के लिए 135 रनों का लक्ष्य दिया है। 


2021-10-07 11:36 GMT

फाफ डू प्लेसिस ने शानदार अर्धशतक जड़ा। फाफ डू प्लेसिस 48 गेंदो पर 58 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 18 ओवर में पाचं विकेट पर 108-5 रन है।



2021-10-07 11:08 GMT

चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं। धोनी को रवि बिश्नोई ने क्लीन बोल्ड करके आउट किया। चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 13 ओवर में 66-5 रन होंगे। 

2021-10-07 10:49 GMT

चेन्नई सुपर किंग्स का चौथा विकेट गिरा। अच्छी फॉर्म में चल रहे अंबाती रायडू 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अंबाती रायडू को क्रिस जॉर्डन ने अर्शदीप सिंह के हाथों कैच कराकर आउट किया। चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 8.3 ओवर में चार विकेट पर 42-4


2021-10-07 10:39 GMT

चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट गिरा। रॉबिन उथप्पा 2 रन बनाकर आउट हो गए। चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 7 ओवर में तीन विकेट पर 33-3 रन है। 

2021-10-07 10:35 GMT

चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा झटका लगा। मोईन अली बिना खाता खोले आउट हो गए हैं। मोईन अली को अर्शदीप सिंह ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराकर आउट किया। चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 6 ओवर में दो विकेट पर 30-2 रन है।


 

Tags:    

Similar News