IPL 2021 SRH VS RR Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के 14वें सीजन के दूसरे चरण में आज का आईपीएल मैच (Aaj Ka IPL Match) सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मैच युएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेला जा रहा है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जा रहा है। इस मैच का पल पल का अपडेट पाने के लिए Newstrack.Com के साथ जुड़े रहे। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस (Toss) जीता और राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स की प्लेइिंग इलेवन (Rajasthan Royals Playing 11)Lewis, JD, and Morris return for #SRHvRR. Let's goooo! 👊#HallaBol | #IPL2021 | @Dream11 pic.twitter.com/54VvEi6WDP— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 27, 2021 सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइिंग इलेवन (Sunrisers Hyderabad Playing 11)केन विलियमसन (कप्तान), जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा🗞️ Team news from Dubai 🟠4️⃣ changes from the previous game. Roy 🔁 WarnerPriyam 🔁 KedarAbhishek 🔁 ManishKaul🔁 Khaleel#SRHvRR #OrangeOrNothing #OrangeArmy #IPL2021— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 27, 2021