IPL Purple Cap 2021 List Today: आईपीएल पर्पल कैप लिस्ट के टॉप पर पहुंचा ये खिलाड़ी, यहां देखें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के नाम

IPL Purple Cap 2021 List Today: चलिए जानते है कि आईपीएल 2021 में अब तक कितने गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए है और इस सीजन में आईपीएल पर्पल कैप के लिस्ट में टॉप पर किस खिलाड़ी का नाम है?;

Written By :  Chitra Singh
Update:2021-09-25 12:11 IST

हर्षल पटेल (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

IPL Purple Cap 2021 List Today: आईपीएल के 14वें सीजन में अब तक 35 मैच खेला जा चुका है। 35 मैच के मुकाबले खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल 2021 के प्वाइंट टेबल के टॉप पर है। वहीं दूसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम पैर जमाए हुए है। टीम को टॉप पर पहुंचाने में जहां बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा है, तो वहीं गेंदबाजों ने भी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की है। चलिए जानते है कि आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन है, जिसने पर्पल कैप 2021 लिस्ट (IPL Purple Cap 2021 List) के टॉप पर अपना नाम दर्ज किया है।

बीते शुक्रवार (24 सितंबर) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सीएसके के बीच हुए आईपीएल 2021 मैच में हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने दो विकेट हासिल कर आईपीएल पर्पल कैप 2021 के लिस्ट (IPL Purple Cap 2021 Ki Suchi) में बढ़त बनाई और इस लिस्ट के टॉप पर पहुंच गए है। पटेल ने इस मैच में 3.1 ओवर में 25 रन दिए। बता दें कि हर्षल पटेल ने 9 मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 विकेट चटा चुके हैं।

आईपीएल पर्पल कैप 2021 लिस्ट (IPL Purple Cap 2021 List)

खिलाड़ियों का क्रमखिलाड़ी का नाम (Players)टीम (Team)मैच (Matches)
विकेट (Wickets)
1

हर्षल पटेल (Harshal Patel)

आरसीबी (RCB)

9

19

2

अवेश खान (Avesh Khan)

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

9

14
3क्रिस मॉरिस (Chris Morris)

राजस्थान रॉयल (RR)

814
4

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)

पंजाब किंग्स (PBKS)712
5राशिद खान (Rashid Khan)सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)811
6राहुल चहर (Rahul Chahar)

मुंबई इंडियंस (MI)

911
7जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

मुंबई इंडियंस (MI)

911
8दीपक चहर (Deepak Chahar) 

सीएसके (CSK)

911
9मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)

पंजाब किंग्स (PBKS) 

911

आईपीएल पर्पल कैप किसे दिया जाता है (IPL Purple Cap Kise Diya Jata Hai)?

पर्पल कैप आईपीएल में एक सीजन के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दिया जाता है। यह कैप गेंदबाज को मैदान में रहते हुए पहनाया जाता है। अगर किसी वजह से दो गेंदबाजों में टाई हो जाता है ,तब इन गेंदबाजों की इकॉनमी रेट देखकर आईपीएल पर्पल कैप विजेता चुना जाता है। 

Tags:    

Similar News