KKR vs RCB Dream11 Team Today: IPL फैंस के मुताबिक ऐसी होगी आज की टीम , आप भी चुनें केकेआर बनाम आरसीबी ड्रीम-11 टीम
KKR vs RCB Dream11 Team Today: IPL फैंस KKR vs RCB ड्रीम-11 टीम के लिए इन खिलाड़ियों पर दाव लगा सकते हैं।;
KKR vs RCB Dream11 Team Today: अबू धाबी (Abu Dhabi) के शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में आज आईपीएल के दूसरे चरण का दूसरा मैच खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Kolkata knight Riders vs Royal Challengers Bangalore) के बीच होगा। केकेआर बनाम आरसीबी का मुकाबला शुरू होने से पहले आईपीएल फैंस (IPL Fans) ड्रीम 11 (Dream11) पर अपनी टीम बनाने में जुट गए है। क्या आपने आज के केकेआर बनाम आरसीबी की टीम (KKR vs RCB Dream11 Team Today) बना लिया है? नहीं तो आज हम आपके लिए 2 बेहतरीन टीम लेकर आए, जिसमें से आप भी अपनी टीम चुन सकते हैं।
भारतीय समयानुसार, आज का आईपीएल मैच (Aaj Ka IPL Match) अबू धाबी में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। जानकारी के मुताबिक, केकेआर ने सात मैच में से मैच खेल चुकी, जिसमें वे अपने पांचों मैच गंवा चुकी है, वहीं विराट कोहली आरसीबी टीम ने सात मैचों में चार मैच अपने नाम किए हैं। केकेआर अपना 6वां मैच जीतने के लिए अबू धाबी के मैदान में उतरेगी।
माई ड्रीम 11 टीम प्रेडिक्शन (My Dream 11 team Prediction)
आज के आईपीएल मैच ड्रीम 11 टीम (Aaj ka IPL match dream11 team) में आप इन खिलाड़ियों पर दाव लगा सकते हैं।
KKR vs RCB Dream11 की प्रीडिक्शन (KKR vs RCB Dream11 prediction in hindi)
केकेआर बनाम आरसीबी ड्रीम 11 टीम-1 (KKR vs RCB Dream11 Team-1):
आंद्रे रसेल (Andre Russell)- कप्तान
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)- उपकप्तान
इयोन मोर्गन (Eoin Morgan)
नितीश राणा (Nitish Rana)
देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal)
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)
वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga)
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)
हर्षल पटेल (Harshal Patel)
लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson)
वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy)
केकेआर बनाम आरसीबी ड्रीम 11 टीम-2 (KKR vs RCB Dream11 Team-2):
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)- कप्तान
आंद्रे रसेल (Andre Russell)- उपकप्तान
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)
विराट कोहली (Virat Kohli)
राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi)
शुभमन गिल (Shubman Gill)
सुनील नरेन (Sunil Narine)
शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed)
प्रसिद्ध कृष्ण (Prasidh Krishna)
मोहम्मद सिराजी (Mohammed Siraj)
शिवम मवि (Shivam Mavi)
आईपीएल फैंस इन दोनों टीम को मिलाकर अपनी तीसरी टीम भी तैयार कर सकते हैं।
ड्रीम 11 में टीम कैसे बनाएं (Dream 11 Mein Team Kaise Banaye)
ड्रीम 11पर अपनी टीम बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Dream 11 App डाउनलोड करना होगा। ऐप डाउनलोड करने के बाद इस पर अपने ईमेल आई या फिर मोबाइल नंबर से अपना अकाउंट बनाए। अकाउंट बनने के बाद आपको ऐप पर चल रहे मैच क्रिकेट मैच की लिस्ट दिखेगा। इस लिस्ट में मौजूद किसी भी क्रिकेट मैच को चुनें और "Create Team" पर क्लिक करें। "Create Team" पर क्लिक करने के बाद आपके सामने मैच से जुड़ें निम्न ऑप्शन्स मिलेंगे -
- WK (Wicket-keeper)
- BAT (Batsmen)
- AR (All-rounders)
- BOWL (Bowlers)
अब आप अपने अनुसार आईपीएल की टीम बना सकते है और खुद के टीम का कप्तान और उपकप्तान चुन सकते हैं।