KKR vs RR Dream11 Prediction: IPL 2021 डबल हेडर का दूसरा मैच, कौन-सा खिलाड़ी हो सकता है ड्रीम11 के लिए बेस्ट

KKR vs RR Dream11 Prediction: IPL 2021 का 54वां मैच KKR और RR के बीच होगा। चलिए जानते है कि आज के आईपीएल 2021 डबल हेडर के दूसरे मुकाबले की ड्रीम11 प्रेडिक्शन के बारे में...;

Written By :  Chitra Singh
Newstrack :  Network
Update:2021-10-07 13:41 IST

KKR vs RR (Photo- @sportstigerapp Twitter)

KKR vs RR Dream11 Prediction: आईपीएल 2021 डबल हेडर (IPL 2021 Double Header) का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

आईपीएल के 14वें सीजन में KKR और RR की टीम 13-13 मैचों की पारी खेल चुकी हैं, जिसके बाद केकेआर चौथे पायदान पर बना हुआ, जबकि राजस्थान 5 मुकाबले जीतकर 7वें स्थान पर है। प्लेऑफ में अपनी जगह बरकरार रखने के लिए नाइट राइडर्स को यह मैच जीतना जरूरी होगा।

KKR बनाम RR मैच का पूरा विवरण (KKR vs RR Match Details)

आज का आईपीएल मैच (Aaj Ka IPL Match): (Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals), IPL 2021 का 54वां मैच

तारीख (Date): 07 अक्टूबर 2021 ।

समय (Time): शाम 7:30 बजे, भारतीय समयानुसार ।

स्थान (Venue): शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह (Sharjah Cricket Stadium, Sharjah)।

लाइव स्ट्रीमिंग (KKR vs RR Live Streming): स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) हॉटस्टार ऐप (Hotstar APP)।

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Sharjah Cricket Stadium Pitch Report In Hindi)

शारजाह के क्रिकेट स्टेडियम में कुल 10 मैच होंगे। 10 मैच में से एक एलिमिनेटर और एक क्वालिफायर-2 शामिल है। बता दें कि इन 10 मैचों में से 7 मैच खेले जा चुके है और 3 मैच बाकी है। इन तीन मैचों में से एक मैच आज KKR और RR के बीच खेला जाएगा।

अगर बात करें पिच की, तो यहां की पिच दुबई और अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) की अपेक्षा छोटा और सपाट है। यही वजह है कि बल्लेबाज यहां ताबतोड़ बल्लेबाजी करते है। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अब तक जितने भी मैच खेले गए है, उसमें देखा गया है कि यह पिच बल्लेबाजों के हक में रहा है। इसलिए आज के मैच में गेंदबाज बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश कर सकते है।

मालूम हो कि आईपीएल 2020 में इस पिच पर कुल 12 मैच खेले गए थे, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 5 बार विजयी रही, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 7 बार मैच जीती।

आज की केकेआर बनाम आरआर ड्रीम11 की बेस्ट टीम (KKR vs RR Dream11 Best Team Today)

टीम-1

  • विकेटकीपर (Wk): संजू सैमसन 
  • बल्लेबाज (Batsmen): शुभमन गिल, एविन लुईस, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा
  • ऑलराउंडर (All-rounder): वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, शिवम दुबे
  • गेंदबाज (Bowlers): वरुण चक्रवर्ती, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया
  • कप्तान (Captain): संजू सैमसन
  • उपकप्तान (VC): वेंकटेश अय्यर

टीम-2

  • विकेटकीपर (Wk): संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक
  • बल्लेबाज (Batsmen): यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, एविन लुईस, इयोन मॉर्गन
  • ऑलराउंडर (All-rounder): शाकिब अल हसन, वेंकटेश अय्यर
  • गेंदबाज (Bowlers): मुस्तफिजुर रहमान, वरुण चक्रवर्ती, राहुल तेवतिया
  • कप्तान (Captain): राहुल त्रिपाठी
  • उपकप्तान (VC): मुस्तफिजुर रहमान

केकेआर बनाम आरआर की संभावित प्लेइंग इलेवन (KKR vs RR Probable Playing 11 Today Match)

राजस्थान रॉयल्स (RR Probable Playing 11)

  1. एविन लुईस (Evin Lewis)
  2. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
  3. संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर) (Sanju Samson)
  4. शिवम दुबे (Shivam Dube)
  5. ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips)
  6. डेविड मिलर (David Miller)
  7. राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia)
  8. मयंक मारकंडे/श्रेयस गोपाल (Mayank Markande/Shreyas Gopal)
  9. चेतन सकारिया (Chetan Sakariya)
  10. कुलदीप यादव (Kuldip Yadav)
  11. मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR Probable Playing 11)

  1. इयोन मॉर्गन (कप्तान) (Eoin Morgan)
  2. शुभमन गिल (Shubman Gill)
  3. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)
  4. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi)
  5. नितीश राणा (Nitish Rana)
  6. दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर) (Dinesh Karthik)
  7. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)
  8. सुनील नरेन (Sunil Narine)
  9. टिम साउथी (Tim Southee)
  10. शिवम माविक (Shivam Mavi)
  11. वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy)


Tags:    

Similar News