KKR VS SRH: 'Super Sunday' का दूसरा मुकाबला, जानें कोलकाता बनाम हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और प्लेइिंग-11 के बारे में

KKR VS SRH: आज आईपीएल 2021 का दूसरा मुकाबला KKR बनाम SRH के बीच होने वाला है। चलिए जानते है। KKR बनाम SRH के मैच की पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और प्लेइिंग इलेवन के बारे में...;

Written By :  Chitra Singh
Update:2021-10-03 13:14 IST

KKR vs SRH (File Photo- Social Media)

KKR VS SRH: यूएई में आज आईपीएल 2021 का डबल हेडर (Double Header) होने वाला है। आईपीएल 2021 की प्लेऑफ़ की रेस से दूर सनराइजर्स हैदराबाद का सामना आज (03 अक्टूबर) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR VS SRH) से होगा। डबल हेडर का यह दूसरा मुकाबला दुबई के स्टेडियम में खेला जाएगा। चलिए जानते है KKR बनाम SRH के प्लेइंग इलेवन (KKR VS SRH Playing 11 Today), लाइव स्ट्रीमिंग (KKR VS SRH Live Streming) और पिच रिपोर्ट (Pitch Report In Hindi) के बारे में...

यूएई में आज आईपीएल 2021 का डबल हेडर होने वाला है। एक तरह जहां पंजाब किंग्स प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी से भिड़ेगी, वहीं दूसरी ओर SRH टीम केकेआर के धुरंधरों का सामना करेगी। बता दें कि डबल हेडर का पहला मुकाबला (RCB vs PBKS) अपराह्न 3:30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा और दूसरा मुकाबला जो कि KKR बनाम SRH के बीच होगा वह भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

आईपीएल 2021 में केकेआर 12 मैच खेल चुका है। इन 12 मैचों में से उसने 5 मैच जीते और 7 हारे हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो सनराइजर्स अब तक 11 मैचों में हिस्सा ले चुका है। इन 11 मैचों में उसने केवल 2 मैच ही अपने नाम कर पाए हैं और बाकी 9 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

KKR बनाम SRH मैच का पूरा विवरण (KKR VS SRH Match Details)

  • आज का आईपीएल मैच: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स , IPL 2021 का 49वां मैच
  • तारीख (Date): 03 अक्टूबर 2021 ।
  • समय (Time): शाम 7:30 बजे, भारतीय समयानुसार ।
  • स्थान (Venue): दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium), दुबई।
  • लाइव स्ट्रीमिंग (KKR VS SRH Live Streming): स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) हॉटस्टार ऐप (Hotstar APP)।

पिच रिपोर्ट (Pitch Report In Hindi)

आईपीएल के इस सीजन में अब तक दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले मैच में यह पाया गया है कि यहां का पिच बल्लेबाजों काफी अच्छा है। हालांकि इस पिच पर बड़े स्कोर खड़ा करना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन पहली पारी में यदि टीम 165-170 या इससे अधिक स्कोर बना लेती है तो वे मैच को अपने पक्ष में कर सकती है, क्योकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता जाता है, वैसे-वैसे ये पिच धीमी हो जाती है। इसलिए यहां पहले बल्लेबाजी करने का फैसला अच्छा होता है।

आज डबल हेडर का दूसरा मुकबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम में आईपीएल 2021 के कुल 11 मैच होंगे। इन 11 मैच में से 7 मैच खेले जा चुके है और आज 8वां मैच KKR और SRH के बीच होगा।

आईपीएल 2020 में इस पिच पर कुल 26 मैच खेले गए है, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 14 बार जीती है, वही दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ 9 बार ही विजयी रही, जबकि इस पिच पर 3 बार मैच टाई हुआ। इस सीजन में सबसे ज्यादा रन 144 बना था, जबकि सबसे कम रन 122 रहा।

KKR बनाम SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन (KKR VS SRH Probable Playing 11)

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

  1. जेसन रॉय (Jason Roy)
  2. रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) (Wriddhiman Saha)
  3. केन विलियमसन (कप्तान) (Kane Williamson)
  4. प्रियम गर्ग (Priyam Garg)
  5. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)
  6. अब्दुल समद (Abdul Samad)
  7. जेसन होल्डर (Jason Holder)
  8. राशिद खान (Rashid Khan)
  9. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)
  10. संदीप शर्मा (Sandeep Sharma)
  11. सिद्धार्थ कौल (Siddarth Kaul)

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)

  1. शुभमन गिल (Shubman Gill)
  2. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)
  3. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi)
  4. नितीश राणा (Nitish Rana)
  5. इयोन मॉर्गन (कप्तान) (Eoin Morgan)
  6. दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर) (Dinesh Karthik)
  7. टिम सेफ़र्ट/शाकिब अल हसन (Tim Seifert/Shakib Al Hasan)
  8. सुनील नरेन (Sunil Narine)
  9. टिम साउथी (Tim Southee)
  10. प्रसिद्ध कृष्णा/शिवम माविक (Prasidh Krishna/Shivam Mavi)
  11. वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy)


Tags:    

Similar News