RCB vs MI Dream11 Prediction Today: आज के IPL की ड्रीम11 टीम, इन खिलाड़ियों को कर सकते हैं शामिल, फटाफट देखें ये लिस्ट
RCB vs MI Dream11 Prediction Today: आज का आईपीएल मैच RCB और MI के बीच होने वाला है। चलिए फटाफट देखते है आज की ड्रीम11 टीम...;
RCB vs MI Dream11 Prediction Today: आईपीएल 2021 का 39वां मैच (IPL 2021 Match 39) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच (RCB vs MI) के बीच खेला जाएगा। आज का आईपीएल मैच (Aaj Ka IPL Match) दो दमदार कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच होगा। आइए जानते है आज के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (RCB vs MI Live Streaming), आरसीबी बनाम एमआई ड्रीम 11 टीम प्रेडिक्शन (RCB vs MI Dream11 Prediction) और प्लेइंग इलेवन के बारे में...
आईपीएल के दूसरे चरण में आरसीबी और मुंबई इंडियंस ने दो-दो मैच खेल चुकी है, जिसमें दोनों टीम को हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे चरण के पहले मैच MI का मुकाबला सीएसके टीम से था। इस मुकाबले में सीएसके ने 20 रनों ने MI टीम को शिकस्त दी थी, वहीं इस चरण के दूसरा मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच हुआ था, जिसमें केकेआर ने आरसीबी को 9 विकेट से करारी मात दी थी।
इसके बाद IPL 2021 का 34वां मैच MI और केकेआर के बीच हुआ था, जिसमें केकेआर ने MI को 7 विकेच से हरा दिया था। इसके बाद बीते शुक्रवार (24 सिंतबर) को आरसीबी और सीएसके का मैच खेला गया। इस मैच में फिर से सीएसके के धुरंधरों ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया और विराट की आरसीबी टीम को 6 विकेट से हरा दिया। अब देखना होगा कि अब तक हार का सामना करने वाली दोनों टीम में से कौन आज का विजेता होता है।
आज का आईपीएल मैच RCB बनाम MI का विवरण (RCB vs MI Match Details)
आईपीएल 2021: IPL 2021 के 14 वें सीजन का 39 वां मुकाबला रॉयल चैंलेजर्स बैंगलौर बनाम मुबंई इंडियंस
तारीख: (Date): 26 सितंबर 2021
समय: (Time): 7:30 बजे भारतीय समयानुसार
स्थान (Venue): दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium)
लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming): डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar), हॉटस्टार ऐप (Hotstar app) और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network)।
ड्रीम 11 टीम प्रेडिक्शन
आईपीएल फैंस आज के मैच के लिए तैयार हो जाइए। जिन लोगों ने अब तक आज के आईपीएल मैच के लिए अपनी ड्रीम11 टीम नहीं तय किया है, वो टेंशन फ्री हो जाए, क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए RCB बनाम MI की ड्रीम11 फैंटेसी की 2 टीमें (RCB vs MI Dream11 Prediction/Fantasy Team), जिसकी मदद से आप अपनी तीसरी टीम भी बना सकते है, तो देर किस बात की, चलिए फटाफट देखते है आज के आईपीएल मैच (Aaj Ka IPL Match) ड्रीम11 प्रेडिक्शन टीम (RCB vs MI Dream11 team predictions)...
आज की आरसीबी बनाम एमआई ड्रीम 11 टीम प्रेडिक्शन (RCB vs MI Dream11 Team Prediction Today)
टीम-1
- विकेटकीपर (Wk): क्विंटन डी कॉक
- बल्लेबाज (Batsmen): विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल , कीरोन पोलार्ड , एबी डी विलियर्स, रोहित शर्मा
- ऑलराउंडर (All-rounder): वानिंदु हसरंगा, क्रुणाल पांड्या
- गेंदबाज (Bowlers): हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, राहुल चहर
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (उपकप्तान)
टीम-2
- विकेटकीपर (Wk): क्विंटन डी कॉक, एबी डी विलियर्स
- बल्लेबाज (Batsmen): देवदत्त पडिक्कल, रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड, ग्लेन मैक्सवेल
- ऑलराउंडर (All-rounder): वानिंदु हसरंगा
- गेंदबाज (Bowlers): हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, राहुल चहर, ट्रेंट बोल्ट
एबी डी विलियर्स (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (उपकप्तान)
आज की आरसीबी बनाम एमआई संभावित प्लेइंग 11 (RCB vs MI Probable Playing 11 Today)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)
- विराट कोहली (कप्तान) (Virat Kohli)
- देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal)
- श्रीकर भारत (विकेटकीपर) (Srikar Bharat)
- ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)
- एबी डी विलियर्स (AB de Villiers)
- टिम डेविड (Tim David)
- वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga)
- हर्षल पटेल (Harshal Patel)
- मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)
- नवदीप सैनी (Navdeep Saini)
- युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
- रोहित शर्मा (कप्तान) (Rohit Sharma)
- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर)(Quinton de Kock)
- सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
- ईशान किशन (Ishan Kishan)
- सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary)
- कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard)
- क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya)
- एडम मिल्ने (Adam Milne)
- राहुल चाहर (Rahul Chahar)
- जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
- ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)
ड्रीम 11 में टीम कैसे बनाएं (Dream 11 Mein Team Kaise Banaye)
जो लोग ड्रीम 11 पर पहली बार अपनी आईपीएल टीम बनाने पर विचार कर रहे है और सोच रहे कि ड्रीम11 पर टीम कैसे बनाए, तो निश्चिंत हो जाए, क्यों आज हम आपको बताएंगे कि आप पहली बार ड्रीम11 पर अपनी टीम कैसे बना सकते हैं।
ड्रीम 11पर अपनी टीम बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Dream 11 App डाउनलोड करना होगा। ऐप डाउनलोड करने के बाद इस पर अपने ईमेल आई या फिर मोबाइल नंबर से अपना अकाउंट बनाए। अकाउंट बनने के बाद आपको ऐप पर चल रहे मैच क्रिकेट मैच की लिस्ट दिखेगा। इस लिस्ट में मौजूद किसी भी क्रिकेट मैच को चुनें और "Create Team" पर क्लिक करें। "Create Team" पर क्लिक करने के बाद आपके सामने मैच से जुड़ें निम्न ऑप्शन्स मिलेंगे...
- WK (Wicket-keeper)
- BAT (Batsmen)
- AR (All-rounders)
- BOWL (Bowlers)