RCB vs SRH Dream11 Team Prediction: आज की बेस्ट ड्रीम11 टीम, इस खिलाड़ी को चुने अपना कप्तान, बना सकता है मालामाल
RCB vs SRH Dream11 Team Prediction: आज आईपीएल का 52वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। चलिए जानते है कि RCB बनाम SRH ड्रीम11 की बेस्ट टीम के बारे में..;
RCB vs SRH Dream11 Team Prediction: आईपीएल 2021 प्लेऑफ में अपनी जगह बनाए रखने के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर केन विलियमसन (Kane Williamson) की सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) से भिड़ेगी। यह मुकाबला आज (06 अक्टूबर) शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) बजे अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगा। तो आइए जानते है आज के RCB बनाम SRH के ड्रीम11 टीम प्रेडिकेशन (RCB vs SRH Dream11 Team Prediction Today) और प्लेइंग इलेवन (RCB vs SRH Probable Playing 11 Today) के बारे में...
आरसीबी 12 मैचों का पारी खेल चुकी है। इन 12 मैचों में से 8 मैच पर उसने अपना परचम लहराया है। जबकि 4 मैचों में उसे शिकस्त मिली। वहीं बात करे सनराइजर्स हैदराबाद की, तो आईपीएल 2021 में सनराइजर्स का कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा। SRH ने इस सीजन में मात्र 2 मैच ही जीते हैं।
RCB बनाम SRH मैच का पूरा विवरण (RCB vs SRH Match Details)
- आज का आईपीएल मैच (Aaj Ka IPL Match): रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad) , IPL 2021 का 52वां मैच।
- तारीख (Date): 06 अक्टूबर 2021 ।
- समय (Time): शाम 7:30 बजे, भारतीय समयानुसार ।
- स्थान (Venue): शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi)।
- लाइव स्ट्रीमिंग (RCB vs SRH Live Streming): स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) हॉटस्टार ऐप (Hotstar APP)।
RCB बनाम SRH ड्रीम11 की बेस्ट टीम (RCB vs SRH Dream11 Best Team)
टीम-1
- विकेटकीपर (Wk): रिद्धिमान साहा
- बल्लेबाज (Batsmen): देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, जेसन रॉय, केन विलियमसन
- ऑलराउंडर (All-rounder): ग्लेन मैक्सवेल, जेसन होल्डर
- गेंदबाज (Bowlers): हर्षल पटेल, राशिद खान, युजवेंद्र चहल
- कप्तान (Captain): ग्लेन मैक्सवेल
- उपकप्तान (VC): हर्षल पटेल
टीम-2
- विकेटकीपर (Wk): कोना श्रीकर भारत
- बल्लेबाज (Batsmen): देवदत्त पडिक्कल, जेसन रॉय, अब्दुल समद, एबी डी विलियर्स
- ऑलराउंडर (All-rounder): ग्लेन मैक्सवेल, जेसन होल्डर
- गेंदबाज (Bowlers): हर्षल पटेल, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल
- कप्तान (Captain): जेसन होल्डर
- उपकप्तान (VC): देवदत्त पडिक्कल
RCB बनाम SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन (RCB vs SRH Probable Playing 11 Today Match)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB Probable Playing 11 Today)
- देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal)
- विराट कोहली (कप्तान) (Virat Kohli)
- कोना श्रीकर भारत (विकेटकीपर) (Kona Srikar Bharat)
- ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)
- एबी डी विलियर्स (Ab de Villiers)
- डैन क्रिश्चियन (Dan Christian)
- शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed)
- जॉर्ज गार्टन (George Garton)
- हर्षल पटेल (Harshal Patel)
- मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)
- युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH Probable Playing 11 Today)
- जेसन रॉय (Jason Roy)
- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) (Wriddhiman Saha)
- केन विलियमसन (कप्तान) (Kane Williamson)
- प्रियम गर्ग (Priyam Garg)
- अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)
- अब्दुल समद (Abdul Samad)
- जेसन होल्डर (Jason Holder)
- राशिद खान (Rashid Khan)
- भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)
- सिद्धार्थ कौल (Siddarth Kaul)
- उमरान मलिक (Umran Malik)