RR vs MI: रोहित शर्मा-संजू सैमसन के लिए आज का IPL बेहद अहम, जानें पिच रिपोर्ट, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग और प्लेइंग-11 के बारे में
RR vs MI: आइए फटाफट जानते है RR बनाम MI के बीच होने वाले मैच की पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और की प्लेइंग इलेवन के बारे में...;
RR vs MI: शारजाह में आज आईपीएल 2021 का 51वां मैच (IPL 2021 Match 50) खेला जाएगा। यह मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (RR vs MI) के बीच होगा। आइए जानते है आज (05 अक्टूबर ) के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट (Pitch Report), शारजाह का मौसम (Sharjah Ka Mausam), लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streming) और प्लेइंग इलेवन (Playing-11) के बारे में...
आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में 3 टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। अब प्लेऑफ में एक ही टीम के लिए स्थान खाली है। इस स्थान को पाने के लिए आज राजस्थान रॉयल्स रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस टीम का सामना करेगा। बता दें कि आईपीएल के 14वें सीजन में दोनों टीमों ने अब तक 12-12 मैचों का पारी खेल चुके है। इन 12 मैचों के मुकाबले में RR 5 मैच जीता और 7 मैच हारा है, वहीं MI भी 5 मैच जीतकर अपने नाम किया है, जबकि 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
RR बनाम MI मैच का पूरा विवरण (RR vs MI Match Details)
आज का आईपीएल मैच (Aaj Ka IPL Match): राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस (Rajasthan Royals vs Mumbai Indians), IPL 2021 का 51वां मैच
तारीख (Date): 05 अक्टूबर 2021 ।
समय (Time): शाम 7:30 बजे, भारतीय समयानुसार ।
स्थान (Venue): शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium), शारजाह।
लाइव स्ट्रीमिंग (RR vs MI Live Streming): स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) हॉटस्टार ऐप (Hotstar APP)।
पिच रिपोर्ट (Pitch Report In Hindi)
शारजाह का क्रिकेट स्टेडियम दुबई और अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) की अपेक्षा छोटा और सपाट है, जिसके कारण यहां बल्लेबाज चौके -छक्कों का बौछार लगा देते हैं। अब तक के हुए आईपीएल 2021 मैच में यह पिच बल्लेबाजों का ही हक में पाया गया है, बशर्ते वे बल्लेबाज पिच को पहचानने में कामयाब रहा तो। अगर बल्लेबाज इस पिच पर जम गया तो अपने विपरित टीम के खिलाफ एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता है।
अगर बात करें कि गेंदबाजों की, तो इस पिच पर स्पिनर की जगह तेज गेंदबाजों को खेलने का मौका देना चाहिए, क्योंकि उनके लिए इस पिच पर काफी उछाल मिलता है, जिससे वह आसानी से विकेट हासिल कर सकते है। हालांकि सपाट पिच और छोटी बाउंड्री होने के कारण यह गेंदबाजों को बैकफुट पर भी रख सकता है।
इस स्टेडियस में कुल 10 मैच होंगे। इन 10 मैचों में से 6 मैच खेले जा चुके हैं और 4 मैच होना अभी बाकी है, जिसमें से एक मैच आज (5 अक्टूबर 2021) RR और MI के बीच खेला जाएगा। बता दें कि आईपीएल 2020 में इस पिच पर कुल 12 मैच खेले गए थे, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 5 बार विजयी रही, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 7 बार मैच जीती।
शारजाह का मौसम (Sharjah Ka Mausam)
शारजाह में आज तापमान 28°C°F रहेगा। यहां आज हल्का बादल भी छाए रहेंगे। यहां पर आर्द्रता 70 प्रतिशत तक बना रह सकता है। वहीं हवा की रफ्तार 8 किमी/घंटा तक हो सकती है। अगर बारिश की, तो यहां बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है।
RR बनाम MI की संभावित प्लेइंग इलेवन (RR vs MI Probable Playing 11 Today Match)
राजस्थान रॉयल्स (RR Probable Playing 11)
- एविन लुईस (Evin Lewis)
- यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
- संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर) (Sanju Samson)
- शिवम दुबे (Shivam Dube)
- ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips)
- डेविड मिलर (David Miller)
- राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia)
- आकाश त्यागी (Akash Singh)
- मयंक मारकंडे (Mayank Markande)
- चेतन सकारिया (Chetan Sakariya)
- मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman)
मुंबई इंडियंस (MI Probable Playing 11)
- रोहित शर्मा (कप्तान) (Rohit Sharma)
- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर) (Quinton de Kock)
- सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
- सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary)
- हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
- कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard)
- क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya)
- राहुल चाहर/जयंत यादव (Rahul Chahar/Jayant Yadav)
- नाथन कल्टर-नील (Nathan Coulter-Nile)
- जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
- ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult)