Bihar Civil Court Recruitment 2022: बिहार में निकली 7000 से अधिक पदों पर वैकेंसी

Bihar Civil Court Recruitment 2022: इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर 2022 से शुरू होगी और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2022 हैं।

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2022-09-14 12:35 IST

Bihar Civil Court Recruitment 2022 eligibility criteria vacncy detail admit card sarkari naukri and latest update (Social Media)

Click the Play button to listen to article

Bihar Civil Court Class III recruitment: बिहार सिविल कोर्ट, पटना ने बिहार सिविल कोर्ट भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट districts.ecourts.gov.in/patna के माध्यम से आवेदन कर सकते है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर 2022 से शुरू होगी और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2022 हैं।

इस वैकेंसी के तहत क्लर्क, स्टेनोग्राफर, कोर्ट रीडर और चपरासी के पदों के लिए कुल 7692 भरे जाएंगे। कृपया योग्यता, आयु सीमा, चयन विधि, आवेदन प्रक्रिया और इसी से संबंधित अन्य विवरण के लिए नीचें पढ़े। या डिटेल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

Bihar Civil Court Recruitment 2022: अहम तिथियां

आवदेन करने की प्रारम्भिक तिथि - 20 सितंबर 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि - 20 अक्टूबर 2022

Bihar Civil Court Recruitment 2022: वैकेंसी डिटेल

कुल पद – 7692

क्लर्क के लिए – 3325 पद

आशुलिपिक के लिए - 1562 पद

कोर्ट रीडर कम डिपोजिशन राइटर - 1132 पद

चपरासी/अर्दली – 1673 पद

ऐसे ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Newstrack Job.

Tags:    

Similar News